1,141 रुपये की emi में घर लेकर जाएं 45 हजार रुपये वाली TVS Apache RTR…

TVS Apache RTR

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट की सबसे धाकड़ बाइक कही जाने वाली TVS Apache को सभी लोग जानते हैं, लेकिन सभी के पास उतने पैसे नहीं होते की नई अपाचे खरीद सकें और यहीं बात आती है सेकेंड हैंड बाइक्स की। भारत में नई गाड़ियों के साथ-साथ पुरानी गाड़ियों का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है और आज हम आपको कुछ पुरानी अपाचे बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत कम होने के साथ कंडीशन भी अच्छी नजर आती है।

1: TVS Apache RTR 200 के 2022 मॉडल को quikr.com पर लिस्ट किया गया है, यहां दी गई जानकारी के मुताबिक 4,796 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इसकी कीमत 1,40,000 रुपये तय की गई है, देखने में बाइक की कंडीशन सही नजर आती है, लेकिन सामने से जांच करने पर ही सही सुचना मिल सकती है।

2: TVS Apache के ही एक दूसरे 2022 मॉडल को 95 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, ये बाइक अबतक 8,000 किलोमीटर चल चुकी है।

3: TVS Apache 150cc के 2014 मॉडल को Droom नाम की वेबसाइट पर 15 हजार रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। 65,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक आज भी 45kmpl माइलेज का दावा लेकर चल रही है।

4: Droom पर ही रजिस्टर TVS Apache 150cc के 2014 मॉडल की कीमत 45 हजार रुपये तय की गई है, इसे 1,141 रुपये की emi में भी ख़रीदा जा सकता है। इसे 20,372 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है।

tvs-apache-rtr

ये भी पढ़ें: कौड़ियों के भाव बिक रही है Royal Enfield की बुलेट, मात्र 45 किलोमीटर चलने वाली…

5: 913 रुपये की मासिक emi में उपलब्ध TVS Apache 150cc के 1015 मॉडल को अबतक 22,500 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है और कीमत 36 हजार रुपये तय की गई है। बाइक मालिक के अनुसार ये आज भी 54kmpl का माइलेज देती है।

6: 2012 मॉडल TVS Apache 150cc को 40 हजार रुपये में ख़रीदा जा सकता है, इसे 39,999 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है। 45kmpl माइलेज का दावा करने वाली इस बाइक को 1,831रुपये की emi में उपलब्ध करवाया गया है।

कभी भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना बढ़ जाएगी। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही पैसे पेमेंट करें साथ ही बाइक के डाक्यूमेंट्स भी सही से चेक करें।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।