कौड़ियों के भाव बिक रही है Royal Enfield की बुलेट, मात्र 45 किलोमीटर चलने वाली…

royal-enfield

भारत के क्रूजर बाइक सेगमेंट में आज के समय में सबसे अधिक गाड़ियां Royal Enfield के पास हैं और कंपनी एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च भी कर रही है। अगर आप भी बुलेट चलाने के शौक़ीन हैं और खरीदने के लिए पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है तो एक बार सेकेंड हैंड बाइक को भी देख सकते हैं। आज हम आपको कंपनी की कुछ सेकेंड हैंड बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसे खरीद भी सकते हैं। निचे दी गई सभी जानकारियां OLX नाम की वेबसाइट से ली गई हैं।

1: Royal Enfield Electra 350 मॉडल को OLX पर 1,18,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 2018 मॉडल इस बाइक को अबतक 21 हजार किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है। दिल्ली लोकेशन में रजिस्टर इस बाइक को ट्रांसफर करवाने के लिए 2500 रुपये अलग से लगने वाले हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो Finance और Exchange की सुविधा भी मिल जाएगी। Exchange की सुविधा सिर्फ DL सीरीज की गाड़ियों के लिए उपलब्ध है।

2: Royal Enfield Bullet calssic 350 के 2016 मॉडल को OLX पर 95,000 रुपये में बेचा जा रहा है, दिल्ली की किशोरपुर लोकेशन से रजिस्टर इस बाइक को अबतक 35,000 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है। सेकेंड ओनर इस बाइक के साथ नए अलॉय व्हील्स भी मिल रहे हैं।

3: Bullet 350 classic ABS के 2018 मॉडल बाइक को 22,000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसकी कीमत 1,20,000 रुपये तय की गई है। इसके साथ फाइनेंस की सुविधा मिलेगी या नहीं इसकी सुचना नहीं है।

royal-enfield

ये भी पढ़ें: आ गई एक चार्ज में 450km चलने वाली Creta Electric, फीचर्स में भी होगी दमदार

4: दिल्ली के मंगोलीपुर लोकेशन से OLX पर लिस्ट की गई Bullet 350 cc के एक मॉडल को 1,90,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक मालिक के मुताबिक अबतक इसे केवल 45 किलोमीटर ही ड्राइव किया गया है।

5: Classic Bullet 350 के एक दूसरे मॉडल को 1,25,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, 2016 मॉडल इस बाइक को अबतक 17 हजार किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है।

नोट: कभी भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियां जुटा लें और कभी भी बिना वेरीफाई किए पेमेंट न करें।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।