भारतीय कस्टमर के हाथ लगी Maruti Suzuki के ऑफर वाली डायरी! तीन गाड़ियों पर 40 हजार रुपये से

maruti-suzuki-car-offer

हर मीडिल क्लास का सपना होता है की उनके पास भी एक कार हो जिससे वो सफर कर सके, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती है वो है बजट की लेकिन क्या हो अगर आपका बजट भी ठीक हो और साथ ही कुछ डिस्काउंट मिल जाए। तब तो मानों सोने पर सुहागा हो जाएगा न तो जनाब अगर आप कार लेने की सोच रहे है तो आपको बता दें की मारूती सुजुकी नेक्सा की कारों पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। जिसमें केवल एक ही कार नहीं बल्की Nexa की तीन कारें शामिल है, जिसमें Maruti Suzuki Ignis, Baleno, और सिडान Ciaz शामिल है।

कितना किस पर मिलेगा डिस्काउंट

बात करें ऑफर की तो कंपनी की प्रीमियम सिडान Ciaz पर 25 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें की इस पर 25 हजार कैशबैक डिस्काउंट 15 हजार एक्सचेंज बोनस और साथ ही 4 हजार रूपए का Corporate डिस्काउंट भी मिल रहा। उदाहरण के लिए अगर कार की कीमत 10 लाख रूपए है तो इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 9,56,000 हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें नेक्सा की मोस्ट सेलिंग कार Baleno की तो इस कार पर आपको मात्र 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहै है। वहीं कंपनी की हैचबैक कार Ignis पर 44 हजार का डिस्काउंट मिल रहा हैं।

ये भी पढ़े: Mahindra Scorpio N में घुसा झरने का पानी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

ऑनरोड कितने में आती है ये कार

अगर बात करें इन कारों की कीमत की तो बेस मॉडल से लेकर टॉप तक का प्राइस हम आपको बताने जा रहे है ध्यान रहें ये दाम ऑनरोड है। सिडान Ciaz के बेस मॉडल का दाम 11,18,000 में आता है फिर इसके ऊपर 12,25,000 इसके बाद 13,45,000 और टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी की कीमत 14,20,000 है। वहीं Nexa की हैचबैक Ignis की बेस मॉडल का दाम 6,55,000 फिर इसके ऊपर 7,85,000 फिर 8,15,000 और टॉप मॉडल की कीमत 9,10,000 है। रोड पर सबसे ज्यादा दिखने वाली कार बलेनो का बेस मॉडल आपको 7,88,000 फिर उसके ऊपर 8,78,000 फीर 9,88,000 और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10,85,000 रूपए है।

ऊपर दिए गए सभी मॉडल की कीमत राज्य या जिलें के हिसाब से थोड़ी बहुत बदल सकती है। ये दाम गोरखपुर के Arbit Automobile के आधार पर बताई गई है। आपको बता दें की कंपनी की ओर से ये डिस्काउंट आधिकारीक तौर पर दिया जा रहा है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।