मात्र 20 हजार में घर ले जाए Hyundai की ये शानदार कार, मिलेगा तगड़ा माइलेज

Hyundai Cars Discounts

Cars Discounts: हुंडई अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस समय कोई कार खरीदने के प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर साबित हो सकती है। बता दें कंपनी 38,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट पेश कर रही है। Hyundai की जिन गाड़ियो पर यह शानदार ऑफर मिलने वाला है वो है Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Aura और Hyundai i10। तो जनाब अगर आप भी कोई कार खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट टाइम होगा।

Hyundai Grand i10 Nios Offer

अगर आप एक छोटी कार लेने की सच रहे है जो छोटी हो लेकिन दमदार हो बुट स्पेश भी अच्छा हो तो हुंडई की सबसे बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Grand i10 Nios को आप बिना सोचे समझे ले सकते हैं। इस कार पर आपको ज्यादा से ज्यादा 38 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। आपको बता दें इसी कार के मेगा वेरियंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। तो वहीं इसके ऑटोमेटिक पर डिस्काउंट को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है। अगर आपका बजट 6 लाख तक है तो आप इस कार का बेस वैरिएंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- नए अंदाज में एंट्री ले रही Renault Duster, फीचर्स और माइलेज देखकर Creta को भूल जाएंगे

Hyundai Aura Offer

वहीं अगर बात की जाए Hyundai Aura की तो ये कार साल 2020 में आते ही लोगों के दिलों मे जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस कार को लेने के लिए उस वक्त लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था। इस कार की आपार सफलता के बाद कंपनी ने इसका CNG वर्जन भी लॉन्च किया था। फिलहाल इस कार पर भी ऑफर दे रही है। इस कार पर आपको लगभग 33 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं। इस कार के कई वैरिएंट भारतीय बाजार में उपल्बध है। किसी वारिएंट पर 10 हजार का ऑफर है तो किसी पर 20 हजार का आपको बता दें की इस को मौजुदा समय में काफि लोग पसंद कर रहे हैं। अगर आपके पास 8 से 10 लाख तक का बजट है तो आप इस कार को आसानी से ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- महज 4,000 रुपये की आसान EMI पर ले Komaki Electric Scooter, मिलेगी Ola स्कूटर से ज्यादा की रेंज

Hyundai i20 Offer

कोई इसे नाकार नहीं सकता की Hyundai i20 कंपनी की वो कार है जिसका हुंडई को भारत में खड़ा करने में सबसे बड़ा हाथ है। इस कार के लॉन्च होते ही मानों लोगों के इस पर इस कदर भरोसा हुआ था की साल भर से भी ऊपर तक लोगो को वेट करना पड़ता था। यहीं वजह है की कंपनी ने भी कुछ-कुछ सालों पर इसका अपडेट वर्जन मार्केट में लाती रही। अब इस कार पर भी कंपनी बंपर ऑफर दे रही हैं। इस कार पर आपको ज्यादा से ज्यादा 21 हजार तक का छूट मिल सकता हैं। अगर आपने ये मूड बनाया है की 11 लाख तक की कार लेनी है तो जनाब ये कार आपके लिए ही है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।