60 हजार रुपये में आपके नाम हो सकती है Himalayan 450! जानिए धाकड़ फाइनेंस प्लान

himalayan-450

नई हिमालयन (Himalayan 450) को लॉन्च हुई अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब रॉयल एनफील्ड की ओर से बाइक के फाइनेंस प्लान की जानकारी भी दे दी गई है। ऑफ़ रोडिंग के लिए शानदार विकल्प मानी जा रही हिमालयन 450 को लेकर कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसकी कीमत 2.69 लाख से 2.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, ये कीमत वेरिएंट के आधार पर उपर-निचे हो सकती है। अगर आपके पास उतना बजट नहीं है तो फाइनेंस करा सकते हैं, इसके लिए मात्र 62,000 रुपये का डाउन पेमेंट जमा करना पड़ेगा और बाकी की रकम फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक की ओर से लोन के तौर पर दे दी जाएगी।

कीमत और ईएमआई

बाइक के बेस वेरिएंट के लिए आपको कम से कम कीमत का 20 प्रतिशत डाउनपेमेंट जमा करना होगा। अगर आप 62,000 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करते हैं और 10 फीसदी ब्याज दर और 3 साल की अवधि रखते हैं तो 8,085 रुपये की ईएमआई मासिक तौर पर भरनी होगी। इसमें बदलाव भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Upcoming Bikes: इस महीने लॉन्च होने जा रही हैं ये नई बाइक्स, देखिए खूबियां

इंजन और फीचर्स

यह एडवेंचर बाइक 452 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 40 हॉर्सपावर की ताकत और 40 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। 17 लीटर का फ्यूल टैंक सफर को लंबा करने वाला है और बिना किसी परेशानी के सफर को पूरा भी किया जा सकता है।

फीचर्स के मामले में ये बाइक अपने पिछले मॉडल से काफी एडवांस है, इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जीपीएस-नेविगेशन, एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,4 इंच टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पिलियन ग्रैब्राइल और पिलियन फुटरेस्ट की सुविधा मिल जाती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है की इस बाइक की बिक्री बाकी सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, बुकिंग को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आज बुक करने पर एक महीने में डिलीवरी मिल जाएगी। बुकिंग के लिए आप रॉयल एनफील्ड के शोरूम या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से कर सकते हैं। शोरूम से फाइनेंस प्लान के बारे में भी डिटेल्स ले सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।