आ गई डिजिटल वाली नई Splendor Plus, फीचर्स देख हो जाएगे मदहोश

splendor-plus

हीरो की बेहतरीन बाइक Splendor Plus का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इस बाइक के प्रति लोगों में काफी पॉजिटिव रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है। इसमें कई बड़े अपडेट किए गए है, जिससे बाइक का परफॉर्मन्स पहले ज्यादा अच्छा हो जाएगा। आपको बता दें की अगर आप बाइक लेने की सोच रहे है और आपका बजट कम है। तो ऐसे में आप Hero Splendor Plus को खरीद सकते है।

Hero Splendor Plus इंजन

बात करें बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 97.2cc का इंजन मिलता है। जो 8.02ps की पावर और 8.05NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें की कंपनी ने जिस इंजन का इस्तमाल किया है वो एक 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है।

Hero Splendor Plus फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें की इसके कुल पांच वैरिएंट आते है। तो जो फीचर्स हम आपको बताने वाले है वो इस बाइक के टॉप मॉडल में मिलेगा। आपको i3S टेक्नॉलॉजी मिलेगा, साथ ही डिजिटल मीटर, डे टाइम रनिंग लाइट, USB चार्जर का ऑपशन मिलेगा।

ये भी पढ़े: 70kmpl माइलेज वाली Hero Splendor Black की तस्वीरें हुईं वायरल! फीचर्स में देखने को मिला…

Hero Splendor Plus वैरिएंट

हीरो ने Splendor Plus के टोटल पांच वैरिएंट लॉन्च किए है। आपको बता दें की इन पांचो ही वैरिएंट में फीचर्स के अलावा सारी चीजें बिल्कुल सेम है। जो पांच वैरिएंट लॉन्च किए है उनके नाम है kick with alloy wheel BS6, Self with Alloy Wheel BS6, Self With Alloy Wheel and i3S BS6।

Hero Splendor Plus कीमत

कीमत की बात करें तो पांचों वैरिएंट के कीमत अलग-अलग है।

  • kick with alloy wheel BS6 – ₹ 60,310 (एक्स शोरूम)
  • Self with alloy wheel BS6 – ₹ 62,650 (एक्स शोरूम)
  • Self with alloy wheel and i3S BS6 – ₹63,810 (एक्स शोरूम)
  • Black and Accent – ₹ 65,605 (एक्स शोरूम)
  • 100 Million Edition – ₹ 67,405 (एक्स शोरूम)

Hero Splendor Plus माइलेज

हीरो की बाइको का माइलेज तो कमाल का होता ही है। यही वजह है लोग इस बाइक को सबसे ज्यादा पसंद करते है। Hero Splendor Plus के माइलेज की बात करें तो कंपनी 60kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। तो अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली बाइक के तलाश में है तो ये बाइक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी। अगर आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो आप इस बाइक को emi पर भी ले सकते है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।