मात्र 7000 रुपये में मिल रही Hero की लाजवाब माइलेज की सस्ती बाइक

Hero HF 100 Details

Hero HF 100 Details: बाइक सेगमेंट में एक के बाद एक नई गाड़ियों के आने पर भी सभी लोग नहीं खरीद सकते, के समय हर कोई चाहता है कि एक बाइक हो। लेकिन अगर ऐसे में आप एक दमदार माइलेज बाइक लेने की सोच रहे हैं तो तमाम माइलेज बाइक बाजार में मौजूद हैं। हीरों की एक बाइक मौजूद है जो कि आपके लिए बेस्ट विकल्प के तौर पर साबिक हो सकती है। आपोक बता दें कि हीरो कि यह सबसे कम कीमत वाली Hero HF 100 बाइक है जो कि 1 लीटर में करीब 70 किमी तक का सफर बेहद ही आसानी से तय कर सकती है

अगर आप इस बाइक की कम कीमत होने के बावजूद भी नहीं खरीद पा रहे हैं तो बाइक फाइनेंस आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से डीलक्स के बारे में जानकारी को साक्षा करने वाले हैं इसमें आपको इसके फीचर्स समेत कीमत और फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी मिलेग

Hero HF 100 के स्पेशिफिकशन्स

Hero HF 100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 97सीसी का दमदार इंजन मिलता है। इसमें 800 आरपीएम पर 8PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 8NM का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता है। इसमें लंबी दूरी तय करने के लिए 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। दावे के मुताबिक ये बाइक एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
इसके अलावा इस बाइक में और भी धांसू फीचर्स मिलते हैं। इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज के साथ एक शानदार लुक भी मिलता है। बाइक के बाकि फीचर्स भी अपने आप में दमदार हैं, ये आपको भी पसंद आ सकते हैं। आपके बजट के हिसाब से इसमें खूबियों को दिया गया है

Hero HF 100 की कीमत औऱ फाइनेंस प्लान

Hero HF 100 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 54,268 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है इसके बाद 5426 रुपये का RTO चार्ज, 5578 रुपये का इंश्योरेंस और बाकी टैक्स मिलाकर आप इसे ऑन रोड 65272 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप एक बार में 65 हजार रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं तो बैंक से फाइनेंस पर खरीद सकते हैं, कई आकर्षक प्लान्स भी मिल रहे हैं

इस प्लान के लिए सबसे पहले आपको 7000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, इसके बाद बाकी पैसा बैंक के द्वारा फाइनेंस हो जाएगा। फाइनेंस की गई रकम पर आपको कम से कम 10% का इंट्रेस्ट देना होगा। अगर आप 3 साल के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो हर महीने 1872 रूपये की EMI बन सकती है

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।