महज 4,428 रुपये के खर्चे पर ले आएं ये इलेक्ट्रिक बाइक, मिनटों में पकड़ लेती है 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

Matter Aera Electric Bike EMI

Matter Aera Electric Bike EMI: इस समय लोगों के द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक्स को खूब पसंद किया जा रहा है, और काफी लोग इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की खरीदारी भी कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक शानदार बाइक है जो कि आपके बजट में आ सकती है। हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं इस बाइक में आपको बेहतरीन रेंज और शानदार डिजाइन के साथ किफायती बजट भी मिलेगा।

बता दें कि मैटर इरा इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में आती है, और इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसके बारे में सबसे खास यह है कि ये USP के रूप में हैं क्यों कि एरा देश में पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि बैटरी से चलेगी। ये बाइक मैन्युअल ट्रांसमिशन के रूप में आती है।

मैटर ने पेश की ये शानदार बाइक

व्हीकल निर्मता कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था जहां पर अपने बेहतरीन डिजाइन के दम पर लोगों को खूब दीवाना बनाय़ा था। इस बाइक में Android बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। यह इंस्टूमेंट क्लस्टर राइडर को रिमोट लॉक और अनलॉक, जियों फेंसिंग, लाइव लोकेशन सिस्टम, हेल्थ मॉनीटरिंग औऱ डिटेल्ड राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे फीचर्स करने की सहुलियत मिलती है। वहीं बता दें कि ये बाइक एरा प्रॉक्सिमिटी आधारित है। साथ में पैसिव की-लैस एंट्री सिस्टम भी दिया गया है। जो कि राइडर को बाइक के पास जाकर लॉक या फिर अनलॉक कर देता है।

ये भी पढ़े: KTM E-Duke: KTM Motors लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें क्या बाइक है

बाइक के फीचर्स

वहीं इस बाइक में मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड-कूल्ड मोटर, तीन-पिन 5 एएमपी चार्जर, लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक, कनेक्टेड और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी है। इस बाइक के लुक की बात करें तो इसमें काफी शार्प और स्कल्प्टेड लुक है। इसमें इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिया गया है।

इस बाइक के साइड में काउल का डिजाइन दिया गया है। इस बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, एलईडी टेललाइट और पिलियन राइडर स्प्लिप्ट ग्रैब रेल है। वहीं इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल एबीएस के साथ बाइक की सेफ्टी को बढ़ाता है।

Matter Aera Electric Bike की कीमत और ऑफर

वहीं इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत करीब 1.4 लाख रुपये है। वहीं आप इस बाइक को EMI विकल्प के साथ में भी खरीद सकते हैं। इस बाइक के लिए आपको केवल 4,428 रुपये की EMI देनी होगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।