मात्र 8,855 रुपये में फाइनेंस करवाएं 2021 मॉडल S-Presso, ये रही डिटेल्स

s-presso

Maruti WagnoR का विकल्प कही जाने वाली S-Presso ने बेहद ही कम समय में अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। इस कार के फीचर्स कीमत के हिसाब से काफी सही हैं और यही कारण है की कस्टमर्स को ये पसंद आ रही है। कंपनी भी कार की लोकप्रियता को देखते हुए एक के बाद एक नए अपडेट देती रही है, इन नए अपडेट के साथ कार की कीमत भी बढ़नी लाजमी है। अगर आपके पास नई spresso खरीदने का बजट नहीं है तो पुराने मॉडल्स की ओर रुख कर सकते हैं, इस आर्टिकल में स्प्रेस्सो के पांच पुराने यूनिट्स की जानकारी दी जाने वाली है। ये सभी Droom पर रजिस्टर हैं।

1: Maruti Suzuki S-Presso LXi (O) 2021 को ड्रूम पर 4,70,830 रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। 50,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार 21.4 Kmpl का माइलेज देती है और इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा। इस प्लान के मुताबिक Suzuki S-Presso LXi (O) 2021 को 8,855 रुपये की मासिक emi पर भी खरीद सकते हैं।

2: Maruti Suzuki S-Presso VXi Plus 2020 को ड्रूम के माध्यम से 3,84,150 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। ये कार अबतक 48,000 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी है और अभी भी 21.7 Kmpl का माइलेज देती है। बात फाइनेंस प्लान की करें तो इसे 7,225 रुपये की मासिक emi पर खरीद सकते हैं। कार की कंडीशन काफी सही नजर आती है।

ये भी पढ़ें: Car Battery care tips: जाना है लॉन्ग ड्राइव पर तो ये रहा बैटरी को बूस्ट देने का अचूक उपाय

3: Droom पर लिस्ट की गई Maruti Suzuki S-Presso VXi Plus 2021 के लिए 5 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। 9,262 रुपये की मासिक emi पर उपलब्ध इस कार को अबतक 18,794 किलोमीटर ड्राइव किया जा चुका है और वाहन मालिक के मुताबिक इसमें 21.7 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है।

4: मात्र 98 किलोमीटर चली Maruti Suzuki S-Presso VXi Plus 2021 को 5.80 लाख रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 21.7 Kmpl माइलेज वाली इस कार को 10,744 रुपये की मासिक emi देकर फाइनेंस करा सकते हैं।

5: Maruti Suzuki S-Presso VXi Plus AGS 2019 मॉडल को खरीदने के लिए 4.74 लाख रुपये खर्च करने होंगे, इसे अबतक 15,186 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और 21.4 Kmpl का माइलेज मिलता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।