Car Battery care tips: अगर आप भी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग में हैं और चाहते हैं की सफर के दौरान कार में कोई दिक्कत न हो तो आज का आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। किसी भी कार के सभी पार्ट्स जरुरी होते हैं, लेकिन उसमें लगी बैटरी सबसे महत्वपूर्ण होती है, कार की बैटरी को मेन्टेन करना आसान होता है, लेकिन कुछ वजहों से अक्सर ही लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। आज इस आर्टिकल में कार की बैटरी को लंबे समय तक चलाने और बेहतर बैकअप के लिए बनाए रखने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं।
लंबे समय तक कार को बंद न रखें
अक्सर ही ये देखा जाता है की लोग काम खत्म होने के बाद कार को लंबे समय तक नहीं चलाते हैं, ऐसे में कार की बैटरी को रिचार्ज होने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। अगर आप भी लंबे समय तक कार को ड्राइव नहीं करते हैं तो हफ्ते में दो से तीन बार इसे स्टार्ट करके छोड़ देना चाहिए, ताकि बैटरी का संचालन सही ढंग से होता रहे है। इसके साथ ही बैटरी को फिर से चार्ज होने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। अगर आप अपनी कार या फिर अन्य गाड़ी को दो हफ्ते से अधिक समय तक बिना चलाए छोड़ देते हैं तो इसकी वजह बैटरी पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
समय से साफ़ करते रहें
बैटरी की परफॉरमेंस कम होने के पीछे एक वजह ये भी होती है की इसके उपर नमी आ जाती है, इसकी वजह से जंग लग जाता है। इससे बचने के लिए कार की बैटरी को समय से साफ करते रहें, ताकि किसी भी बाहरी वजह से इसकी परफॉरमेंस पर कोई भी असर न पड़े।
ये भी पढ़ें: मात्र 1 लाख रुपये में फाइनेंस करवाएं Hyundai Venue, ये रही तीनों इंजन की जानकारी!
इलेक्ट्रॉनिक्स को बंद रखें
जैसा की आप जानते हैं की कार में लगे इलेक्ट्रॉनिक के सामान ज्यादा बैटरी लेते हैं, ऐसे में जब भी कार से बाहर निकलें कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ सभी लाइट्स को बंद कर दें। इन सभी सिस्टम्स के चालू होने पर बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है और फिर कार को स्टार्ट करने में परेशानी हो सकती है। इन उपायों का पालन करने पर आप कार की बैटरी को लंबे समय तक बेहतर बनाए रख सकते हैं, लंबे सफर में बैटरी का सही होना जरुरी है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी