मात्र 25 हजार रुपये में मिल रही है Bajaj Pulsar 2006 मॉडल बाइक, 50kmpl माइलेज…

pulsar

Bajaj मोटर्स के पास स्पोर्ट्स बाइक्स की एक बड़ी रेंज है, लेकिन सभी के पास बजट नहीं होता की वो खरीद सके। आज हम आपको Droom पर लिस्ट की गई कुछ सेकेंड हैंड बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Pulsar के अलग-अलग सेकेंड हैंड मॉडल्स की जानकारी आपको मिलने वाली है, चलिए जानते हैं।

1: Bajaj Pulsar ABS 150cc के 2019 मॉडल को ड्रूम पर 76,812 रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। बाइक ओनर के मुताबिक अबतक इसे केवल 678 किलोमीटर ड्राइव किया गया है, साथ ही 1,948 रुपये की मासिक emi का विकल्प भी दिया जा रहा है। यानी की 76,812 न होने पर भी बाइक को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। 65 Kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली इस बाइक को गोरखपुर की लोकेशन से लिस्ट किया गया है।

2: Bajaj Pulsar ABS 220F के 2019 मॉडल को 87,187 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 13,100 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 38 Kmpl का माइलेज देती है। ड्रूम कंपनी इसके साथ फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है, जिसके मुताबिक आप 2,211 रुपये की emi देकर भी इसे को खरीद सकते हैं। इस बाइक को दिल्ली लोकेशन से लिस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के लिए पोलैंड पहुंची Maruti Suzuki evx, 60kwh बैटरी के साथ देगी 550km की रेंज

3: Bajaj Pulsar 150cc के एक 2014 मॉडल को 1,341 रुपये की मासिक emi में खरीद सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 35,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक आज भी 65kmpl का माइलेज दे रही है।

4: Bajaj Pulsar के 180cc वैरिएंट को ड्रूम पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 2006 मॉडल ये बाइक 25 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे 1,130 रुपये की emi देकर भी घर लेकर जा सकते हैं। 80,000 किलोमीटर चल चुकी पल्सर में आज भी 50kmpl से अधिक का माइलेज देती है।

5: 2010 मॉडल Bajaj Pulsar 150cc को 41 हजार रुपये में खरीदने के लिए आप ड्रूम पर जा सकते हैं। 1,854 रुपये की मासिक emi, स्पोर्ट्स बाइक लेने के आपके सपने को पूरा कर सकती है। 70 हजार किलोमीटर चल चुकी पल्सर 50kmpl से अधिक का माइलेज दे रही है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।