नए अंदाज में Royal Enfield की ‘वाट’ लगाएगी Yamaha RX 100, फीचर्स ऐसे कि हो जाएंगे दीवानें

Yamaha RX 100

Yamaha RX 100: देश की सबसे पॉपुलर बाइक RX 100 अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। इस बार कंपनी इसको डेसिंग लुक और तगड़े फीचर्स के साथ पेश करेगी। इसके बाद Royal Enfield के बड़ी मुश्किले पनपने वाली हैं। यह दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसको हर कोई जानता है। इस बाइक के लिए लोग काफी लोग दिवाने हैं लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक पहले बंद हो चुकी है।

Yamaha RX 100 का नया लुक

Yamaha RX 100 के लुक की बात करें तो उस समय यह बाइक लोगों के बीच में काफी पॉपुलर थी। इसके बावजूद भी इसे बंद करना पड़ा था। लेकिन याद दला दें कि इसी बाइक को देखते हुए कंपनी Yamaha RX 100 पर काम कर रही है। इसके बाद यामाहा के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने खुलासा किया था कि Yamaha RX 100 फिर से वापसी करेगी। कंपनी ने आज तक इस बाइक का नाम किसी भी बाइक से नहीं जोड़ा है क्यों कि कंपनी फिर से इस बाइक को लॉन्च करने वाली है।

Yamaha RX 100 के फीचर्स

आने वाली Yamaha RX 100 में 100 सीसी का इंजन के बजाय बड़ा इंजन होगा। जबकि अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है इसमें कौन सा इंजन दिय़ा जाएगा। इस समय कंपनी के पास 125 सीसी का स्कूटर है। इसके अलावा कंपनी के पास 150सीसी और 250सीसी का इंजन है। तो ऐसे में इनमें से किसी एक इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो ज्यादा उम्मीद है कि 125सीसी से 150सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yamaha RX 100 का पावरफुल इंजन

Yamaha RX 100 BS6 फेज 2 उत्सर्जन के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Yamaha RX 100 में काफी बड़ा इंजन देने का सोच रही है। यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि Yamaha RX 100 में अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारत के लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। नई बाइक में बड़े इंजन पर विचार होगा।

Yamaha RX 100 का डिजाइन

बता दें Yamaha RX 100 एलसीडी मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक के साथ जैसी सुविधाओं के साथ आएगी, जो कि सवारी को सुरक्षित बनाएगा। नई यामाहा का डिजाइन एक बेसिक, नो-फ्रिल्स मोटरसाइकिल भी दो मामूली लेकिन शानदार लुक के साथ आई थी। एक सिंगल युनिट फ्लैट, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ये सारे प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स की खुबियां हैं। इसमें क्रैश बार, साड़ी गार्ड औऱ लगेज कैरियर समेत कई सारी एक्सेसरीज थीं।

Updated Yamaha RX 100 Launching

जबकि कंपनी अपनी RX के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने चाहेगी तो वह 250सीसी के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। जिससे वह रायल एनफील्ड के 350सीसी को टक्कर दे सके। ऐसा इसलिए है कि इस बाइक ने पहले भी लोगों को काफी प्रभावित किया है। जबकि इसकी लॉन्चिंग के काफी दूर है। इसे साल 2026 तक मार्केट में लोगों के लिए पेश किया जा सकता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।