Maruti Suzuki XL7 Premium MPV: Suzuki की सहायक कंपनी के रुप में Maruti ने बड़ा नाम किया है। हाल ही में कंपनी Maruti ने अपनी सबसे सस्ती 7 सीट वाली Fortuner को मार्केट में पे कर दिया है इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये तक तय की गई है। कंपनी ने इसको कई एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज के रुप में लॉन्ट किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने मार्केट में एक नई SUV XL7 को पेश किया है। यह कार Ertiga MPV पर बेस्ड है। लेकिन ये पूरी तरह से अलग है। क्यों कि इसके लुक और फीचर्स काफी शानदार हैं। तो ऐसे में इस कार में ऐसा क्या खास होगा इसके बारे में कुछ नई विशेषताएं और स्पेशल फीचर्स के बारे में बताया गया है।
Maruti Suzuki XL7 ka look aur degine
Maruti Suzuki XL7 का बाहरी लुक देखें तो यह लोहों को काफी प्रभावित करता है। यह एक आक्रामक फ्रंट ग्रिल, एक मस्कुलर बम्पर और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ आता है। इस कार में स्किड प्लेट, मंड-कट अलॉय व्हील और रूफ रेल्स भी है, जो कि इसे स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं। Maruti Suzuki XL का डिजाइन काफी शानदार है। इसमें काफी तेज दिखने वाली LED टेललाइट लगी हैं जो कि कार की पूरी चौड़ाई तक हैं।
Maruti Suzuki XL7 में मिलते हैं कई एडवांस फीचर्स
Maruti Suzuki XL7 का केबिन काफी बड़ा औऱ बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें पेसेंजर की तीन पक्तियों के लिए काफी लेगरूम और हेडरूम है। इस कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि Android Auto और Apple CarPlay से जुड़ा है। इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री भी है। टॉप टॉप-ऑफ-द-लाइन जेटा और अल्फा वेरिएंट स्टीयरिंग व्हील चमड़े से लिपटे हुए हैं।
Maruti Suzuki XL7 के सेफ्टी फीचर्स
वहीं Maruti Suzuki XL7 के सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, एक रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं। कार के ड्राइवर और सह चालक के लिए सीचबेल्ट रिमाइंडर और सेफ्टी के लिए एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी है। यह कार कई सारे खूबियों के साथ आती है। इसमें कई सारी स्पेशिलिटी और फीचर्स मिलते हैं, जो कि एक दमदार और आरामदायक कार खरीदने वालों के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है।
Maruti Suzuki XL7 का इंजन
Maruti Suzuki XL7 में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन है जो कि 103बीएचपी औऱ 138 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार मारुति सुजुकी की SHVS तकनीक के साथ में आती है।
Maruti Suzuki XL7 का माइलेज
Maruti Suzuki XL7 के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दो बैटरी के साथ आती है। इसके मैनुअल वेरियंट के लिए 19.01 KM/L औऱ दूसरे में 17.99KM/L का माइलेज मिलता है।
Maruti Suzuki XL7 की कीमत
Maruti Suzuki XL7 की कीमत की बात करें तो यह कार दो वेरियंट zeta और Alpha में आती है। इसके Zeta वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.85 लाख रुपये है जबकि Alpha वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.36 लाख रुपये तक है। इसके अलावा कंपनी ने इसको 6 कलर के ऑप्शन के साथ रखा है। जिसमें आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू और ब्रेव खाकी आदि हैं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी