Yamaha X-Force: Yamaha ने लॉन्च किया Sports Scooter, डिज़ाइन देख उड़ जायेंगे होस!

Yamaha R15-based X Force scooter Launched for 2023

स्कूटर की दुनिया में पिछले कुछ सालों से स्टाइलिश मैक्सी स्कूटर (Maxi Scooter) का चलन बढ़ गया है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और आधुनिक एक्सेसरीज से लैस ये मैक्सी स्कूटर युवा पीढ़ी के लिए बेहद आकर्षक होते जा रहे हैं। भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ऐसे स्कूटरों की सूची लंबी होती जा रही है। Yamaha ने इससे पहले जापान में टेक्नोलॉजी से लैस X Force स्कूटर लॉन्च किया था। और अब इस मैक्सी स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च के लिए सामने ले कर आया है।

इस नए वर्जन स्कूटर में पिछले मॉडल के तुलना में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यामाहा एक्स-फोर्स (Yamaha X-Force) के सामान्य मॉडल की तुलना में इस नए एडिशन में थोड़े ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, सीट की ऊंचाई 30 मिलीमीटर कम की गई है। नए एक्स-फोर्स मॉडल का फ्रंट लुक काफी हद तक यामाहा की टूरिंग मोटरसाइकिल ट्रैसर जीटी स्पोर्ट (Tracer GT Sport) से प्रेरित है और रियर भारत में बिकने वाले Aerox 155 जैसा है।

ये भी पढ़े- Elesco: एक्टिवा से सस्ता लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पर 200 किमी

Yamaha X-Force डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

हालांकि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन अलग हैं, नया स्कूटर उसी सिंगल सिलेंडर 155cc इंजन द्वारा चलेगा जो Yamaha R15 और Aerox 155 में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, इस इंजन को अलग-अलग मॉडल के आधार पर अलग तरह से ट्यून किया गया है। यामाहा एक्स-फोर्स (Yamaha X-Force) मॉडल में इस्तेमाल किया गया इंजन ऑटोमैटिक गियर बॉक्स और वीवीए तकनीक (VVA technology) के साथ उपलब्ध है। इससे बेहतर परफॉर्मेंस और इंजन से ज्यादा माइलेज मिलेगा।

Yamaha ने अपने X Force स्कूटर के नए एडिशन में कुल चार कलर ऑप्शन उपलब्ध कराई हैं. वे मैट डार्क ग्रे, लीफ ग्रीन मेटैलिक, मैट डार्क पर्पल, ब्लू मेटैलिक (लाल पहियों के साथ), ब्लूश व्हाइट पर्ल और ब्लैक मेटैलिक एक्स दिया गया हैं। Aerox 155 के नेक्स्ट जनरेशन के रूप में, Yamaha X Force स्कूटर कई सारे अपडेटेड फीचर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है, हालांकि भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामाहा अभी केवल जापानी बाजार में इसको बेचेगा।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।