Mahindra को रॉक्सर ऑफ-रोडर बेचने की अमेरिकी अदालत ने दी इजाजत, जानें क्यों दर्ज़ हुआ था केस

mahindra-roxor

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अब अमेरिका में अपनी Roxor (रॉक्सर) ऑफ-रोडर को बेच सकेगी। अदालत ने फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) ग्रुप (स्टेलेंटिस) द्वारा डिजाइन उल्लंघन के मामले में भारतीय कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है। बता दें कि एफसीए ग्रुप ने अपने Jeep (जीप) मॉडल के साथ रॉक्सर के डिजाइन में समानता के कारण रॉक्सर की बिक्री को रोकने के लिए एक मुकदमा दायर किया था।

दरअसल फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स एनवी (Fiat Chrysler Automobiles NV) ने 2019 में पहली बार मामला दर्ज किया था। तब उन्होंने दावा किया था कि महिंद्रा रॉक्सर (Roxor) के डिजाइन में जीप से ट्रेडमार्क-प्रोटेक्टेड कंपोनेंट्स की नकल की गई थी। वे मिशिगन में और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग यानी आईटीसी के सामने महिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

इसके कारण महिंद्रा ने अमेरिका में रॉक्सर की बिक्री तब तक के लिए बंद कर दी थी, जब तक कि अदालत ने उसे डिजाइन में बदलाव करने का निर्देश नहीं दिया। वहीं एफसीए ने अपनी फाइलिंग में शिकायत की थी कि रॉक्सर जीप की “लगभग एक जैसी कॉपी” है। जिसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स हैं जैसे “फ्लैट दिखने वाले वर्टिकल साइड के साथ बॉक्सी बॉडी साइज और हुड के समान ऊंचाई पर खत्म होने वाली रियर बॉडी भी।

ये भी पढ़ें: बीते जून के महीने में Royal Enfield की इन बाइक्स ने बिक्री कर मचाया धमाल, जानें लिस्ट में किस…

महिंद्रा ने नियामक फाइलिंग में बताया कि मिशिगन के पूर्वी जिला न्यायालय ने 19 जुलाई 2023 को पोस्ट-2020 रॉक्सर में शामिल होने के लिए एफसीए के नए प्रस्ताव पर अपनी राय और आदेश जारी किया। जिसके विश्लेषण के आधार पर एफसीए द्वारा मांगे गए इस मामले में सुरक्षित दूरी-नियम को लागू करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही 2020 के बाद ROXOR में शामिल होने के FCA के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। इस फैसले के साथ कंपनी की सहायक कंपनी महिंद्रा ऑटोमोटिव नॉर्थ अमेरिका, संयुक्त राज्य अमेरिका में पोस्ट-2020 ROXOR का उत्पादन, बिक्री, और वितरण करने की अपनी क्षमता पर किसी भी तरह की प्रतिबंध नहीं लगाएगी।

2020 की शुरुआत में रॉक्सर के डिजाइन को बदला गया था और फिर जीप एसयूवी से एक लुक देने के लिए इसे अपडेट किया गया था। सितंबर 2022 में छठी यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने मामले को डेट्रॉइट कोर्ट में भेज दिया, जिसमें हल निकाला गया कि 2020 के बाद रॉक्सर का डिजाइन जीप के डिजाइन से “सुरक्षित दूरी” में था और फिर अदालत ने रॉक्सर पर “सुरक्षित दूरी नियम” को लागू करने के फिएट के अनुरोध को नकार दिया।

जानकारी के अनुसार महिंद्रा रॉक्सर एक ऑफ-रोडर वाहन है जिसका इस्तेमाल सिर्फ निजी जमीनों पर किया जा सकता है। कुछ राज्यों में ऑफ-रोडर को कानूनी सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है, जबकि अमेरिका में कुछ चुनिंदा राज्य इसे सार्वजनिक सड़कों पर भी इस्तेमाल करने की इजाजत देते हैं। बता दें कि रॉक्सर को मिशिगन, यूएस में महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकी प्लांट में बनाया गया है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।