Honda’s new 100cc bike: टूव्हीलर सेगमेंट में कई सारी बाइक्स मौजूद हैं। जिसमें होंडा, टीवीएस, रॉयल इनफील्ड और बजाज आदि कंपनियों की बाइक्स हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं बाइक्स में मार्च महीने में होंडा, टीवीएस, रॉयल इनफील्ड और बजाज कंपनी अपनी नई मोटरसाइकि और स्कूटर को लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं। तो चलिए इन बाइक की पूरी लिस्ट देखते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 15 मार्च 2023 को होंडा देश में नई 100CC की बाइक को लॉन्च करने जा रही है। इसके बारे में कुछ सटीक जानकारीनहीं मिल पाई है। यह हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना जैसी माइलेज बाइक को टक्कर दे सकती है। कंपनी की यह बाइक 100सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ में आ सकती है जो कि नए RDE नॉर्म्स और E20 फ्यूल पर चलेगी।
Bajaj Pulsar 220F
बजाज ऑटो बहुत ही जल्द ही देश के मार्कट में पल्सर 220एफ को फिर से पेश करेगी। इसके लिए देशभर में चुनिंदा डीलरशिप पर अनऑफिशियल रुप से बुकिंग शुरु हो चुकी है। इसमें वहीं 220सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, एफआई इंजन मिलेगा जो कि 20 बीएचपी और 18.5 न्यूटन मीटर टार्क पैदा करता है। इसे स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है जबकि इंजन अब OBD-2 अनुकूल होगा।
ये भी पढ़ें:- हाइटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Super Splendor XTEC, कीमत कम और 60किमी का माइलेज
TVS iQube ST
टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते साल मई में अपडेटेड iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में पेश किया था। जबकि टॉप स्पेक iQube ST की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इसके इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। नए iQube ST में 4.56 kWh की बैटरी होगी और दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर यह 145 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
Triumph Street Triple R, RS
ट्रायम्फ बाइक 15 मार्च 2023 को देश में नई स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को लॉन्च करेगी। इनकी डिलीवरी इस साल अप्रैल में शुरु होने उम्मीद है। नई स्ट्रीट ट्रिपल ‘765’ रेंज 765cc, इनलाइन-3 सिलेंडर इंजन के साथ में मार्केट में आएगी, जो कि 128BHP की तुलना में 6BHP अधिक होगी और 80NM का पीक टार्क पैदा करेगा।
Updated RE 650 Twins
वहीं रॉय एनफील्ड ने हाल ही में Interceptor 650 और Continental GT 650 के ब्लैक वेरिएशन को अंतराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया था। इन बाइक्स के इसी महीने देश में आने की उम्मीद है। अपडेट 650 में ऑल-एलईडी हेडलैम्प, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लैक-आउट बॉडी पार्ट्स और नए रोटरी स्विच मिलते हैं। जबकि सबसे बड़ा अपडेट ट्यूबलेस के साथ अलॉय ब्हील्स को जोड़ना है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी