Maruti Upcoming Cars: Maruti Suzuki की कारें टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हैं। जिनमें Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Dzire दोनों कारें खासतौर पर टॉप 10 सेलिंग कारों में शामिल हैं। यह दोनों कारें अपने-अपने सेगेमेंट में काफी बेहतरीन रही हैं। दोनों ही कारों के मुताबले में अपना कोई मजबूत मॉडल नहीं ला पाई है। जो सेलिंग में इन दोनों कारों को टक्कर दे सके। इसी बीच में मारुति ने अपनी दोनों कारों को जनरेशन अपडेट देने जा रही है। इससे सेलिंग में और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि मारुति सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्च और डिजायर पर काम कर रही है। जिसको मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। गौर करने की बात है कि नई Maruti Suzuki Swift की टेस्टिंग पहले ही शुरु हो चुकी है। नए मॉडल में स्टाइलिंग, फीचर्स औऱ पावरट्रेन के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नए मॉडल को स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि नई ग्रैंट विटारा में भी देखने को मिलता है।
बता दें कि इस नई स्विफ्ट औऱ डिजायर को टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट औऱ डिजायर देश में अधिक माइलेज देने वाली कारें होगी। नया मॉडल कंपनी के दावों के मुताबिक 35 से 40 किमी प्रति लीटर के हिसाब से देता है। स्विफ्ट और डिजायर के नए स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन आने वाली CAFE II स्टैंडर्ड पर खरा उतरेंगे।
वहीं इसके निचले वेरियंट में मैनुअल और MT के साथ 1.2 लीटर का ड्यूलजेच पेट्रोल इंजन पेश किया जाना रहेगा। जबकि अभी दोनों ही कारों के बारे में काफी कुछ अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, जनरेशन अपडेट होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि दोनों ही कारों को नए बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी