अपडेट होने जा रही है TVS Raider 2023, ये रही फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी

tvs-raider-2023

TVS Raider 2023: भारतीय मूल दोपहिया निर्माता मोटर कंपनी, टीवीएस जल्द ही अपने Raider बाइक को अपडेट करने वाली है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि काफी समय हो गया है और कंपनी ने अभी तक अपने इस बाइक को अपडेट नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस अपडेट में इसके मॉडल से लेकर के फीचर्स तक बदलने की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि, इसके इंजन पावर के बदलने को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

बता दें कि कंपनी के कुछ सूत्रों का मानना है कि इस बाइक को नए अपडेट के साथ साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन हम आपको इतने समय तक इंतजार नहीं करवाएंगे, आगे की खबर में इस बाइक में अपडेट होने वाली तमाम चीजों के बारे में बताएंगे।

क्या इंजन अपडेट की जाएगी?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल इसके इंजन में बदलाव को लेकर कोई भी संभावना नहीं जताई जा रही है। माना जा रहा है कि मौजूदा मॉडल के तरह ही इसमें भी 124.8 cc की air-cooled इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कि 7500 rpm पर 11.38 PS की पावर देने में सक्षम मानी जाती है।

क्या इसके माइलेज में कोई बदलाव होगा?

क्योंकि इसके इंजन पावर में किसी प्रकार की बदलाव नहीं की जाने की संभावना है, इसलिए इसकी माइलेज भी मौजूदा मॉडल के तरह समान हो सकती है। माना जा रहा है कि इसमें आपको लगभग 10 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल सकती है। जोकि लम सम 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें: 25 हजार रुपये में शुरू हो गई kia seltos facelift की बुकिंग, ये होने वाली हैं चुनौतियां

क्या फीचर्स को लेकर कोई जोड़-घटाव होगा?

टीवीएस मोटर कंपनी की इस बाइक में आपको कुछ अलग फीचर्स जैसे कि नेविगेशन, राइटिंग मॉडस और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी चीजें जोड़ी जा सकती है। वहीं, आगे मौजूदा बाइक की तरह ही इसमें भी एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसे कुछ और फीचर्स दिए जा सकते हैं।

क्या होगी इसकी नई कीमत?

TVS Raider Price: कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत मौजूदा बाइक के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपए के करीब हो सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।