लॉन्च के एक महीने बाद ही ख़राब होने वाली है Toyota Vellfire की हालत, ये है वजह

hyundai-staria

Hyundai Staria: Toyota Vellfire को तगड़ी टक्कर देने आ रही है हुंडई मोटर कंपनी की Staria. कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को MUV मॉडल पर बनाया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह टोयोटा वेलफेयर को तगड़ी टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। और आपको बता दें कि इसका मॉडल भी बिल्कुल उसी बॉडी पर बनाया गया है, जिस बॉडी पर Toyota Vellfire को बनाया गया है। वहीं, हुंडई मोटर कंपनी की यह पहले ऐसी गाड़ी होगी जिसे भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल अलग डिजाइन पर बनाया जा रहा है। इससे पहले कंपनी की कोई भी गाड़ी इस मॉडल पर नहीं बनाया गया है।

फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको Hyundai Staria के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं। इस जानकारी में MUV में आने वाली इंजन पावर से लेकर के माइलेज और फीचर्स से लेकर के कीमत सभी चीज शामिल होंगी।

Hyundai Staria की इंजन कैसी होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया जा रहा है कि हुंडई मोटर कंपनी की इस MUV में आपको सिर्फ एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है, जो कि 1998 cc का होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि यह MUV आपको सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल सकता है। इसमें कुल 10 लोगों के बैठने की क्षमता बताई जा रही है। यानी कि इसका मुकाबला बड़ी-बड़ी गाड़ियों से है।

ये भी पढ़ें: सामने आई नई रॉयल Royal Enfield Himalayan 450 की लॉन्च डिटेल

Hyundai Staria की माइलेज कैसी होगी

जैसा कि ऊपर ही बताया गया है Hyundai Staria आपको सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है। जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 70 लीटर हो सकती है। वहीं, खबरों के माध्यम से माना जा रहा है कि यह MUV लगभग 10-12 kmpl तक का माइलेज देने में भी सक्षम हो सकता है।

Hyundai Staria की फीचर्स

फिलहालZ इसके फीचर्स को लेकर के ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें तमाम तरीके के नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। जैसे कि ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, बॉस म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयरबैग्स जैसी चीजे शामिल हो सकती है।

Hyundai Staria की कीमत

खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि Hyundai Staria की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।