फैक्ट्री से लीक हुईं Toyota Fortuner 2024 की तस्वीरें! Tacoma नाम से जापान में…

Fortuner 2024

देश में बिकने वाली सबसे दमदार suv गाड़ियों में एक नाम Toyota Fortuner का भी आता है, ये कार फीचर्स से लेकर लुक तक में बेहद ही शानदार है। कंपनी से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक अब Toyota Fortuner 2024 पर काम शुरू कर दिया गया है, इस कार को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब कुछ तस्वीरें लीक हो रही हैं। अगले साल आने वाली Fortuner को सबसे पहले जापान में लॉन्च किया जाएगा, वैसे अगर आपको नहीं पता तो बता दें की टोयोटा, जापान की ही एक ऑटोमोबाइल कंपनी है और दुनियाभर में अपना कारोबार चलाती है।

अभी हाल ही में कंपनी ने Toyota Fortuner के एक अपडेटेड मॉडल को पेश किया है, हालाँकि इसमें ज्यादा कुछ नहीं बदला गया है। लेकिन फिर भी ये नए ज़माने के हिसाब से काफी बेहतर हो सकती है, चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है Toyota Fortuner 2023

इंजन

2755 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस गाड़ी को 2.8 L Diesel engine पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें 3000-3400 आरपीएम पर 201.15bhp की पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 500Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। कंपनी कार के नए मॉडल में भी इसी इंजन को देने का मन बना रही है,

फीचर्स

टोयोटा अपनी गाड़ियों में बेहतर फीचर्स देने के लिए जानी जाती है, Toyota Fortuner 2023 में भी एक से बढ़कर एक खूबियां मिल रही हैं। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शनिंग व्हील के साथ फ़ॉग लाइट जैसे फीचर्स अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Tata Motors की इन दो कार के आते ही मार्केट में आएगा भूचाल, कम दाम में मिलेगा जबरदस्त फायदा

आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 Speed with Sequential Shift गीयर बॉक्स आपके ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए काफी है, 7 सीटर इस कार में और भी तमाम बेहतरीन खूबियां आती हैं, ये जाहिर तौर पर आपको भी पसंद आने वाली हैं। दावे के मुताबिक Toyota Fortuner एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 8 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, हालाँकि ये माइलेज उम्मीद से थोड़ा कम है।

कीमत

Toyota Fortuner के मौजूदा वेरिएंट को भारत में 32.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल को आप 50.34 लाख रुपये में खरीद सकते हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।