Top 5 car exports: Baleno नहीं है विदेशों में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार, पूरी लिस्ट

Top 5 car exports:

Top 5 car exports: आगामी साल में भारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बनने जा रहा है, इसके लिए सभी कंपनियां जी-जान से कोशिश में लगी हुई हैं, लेकिन कल जारी हुई एक रिपोर्ट में सामने आएं आंकड़े थोड़ा चिंतित कर रहे हैं, इस रिपोर्ट में पिछले एक साल के दौरान भारत से एक्सपोर्ट की गई गाड़ियों की जानकारी दी गई है। चालिए बिना देर किए जानते हैं की क्या कहते हैं साल 2022-23 में एक्सपोर्ट हुई कारों के आंकड़े।

दरअसल एक रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है की भारत का कार एक्सपोर्ट निचे की ओर गया है, इसमें साल दर साल के हिसाब से 6.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में भारत से कुल 56,888 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है, जोकि इस साल घटकर 53,273 यूनिट रह गया है। कार एक्सपोर्ट के मामले में हमेशा की ही तरह Maruti suzuki ने बाजी मार ली है, लेकिन कंपनी की कुछ निर्यात (एक्सपोर्ट) गाड़ियों के आंकड़े उसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं।

कार एक्सपोर्ट की टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की 6 गाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है। इस लिस्ट में सबसे आगे मारुति स्प्रेसो (Maruti S-presso) रही, मई 2023 में स्प्रेस्सो के 5,925 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया जो मई 2022 में भेजी गई 3,692 यूनिट्स के मुकाबले 60.48% अधिक है।

ये भी पढ़ें: अगले महीने की इस तारीख को लॉन्च होने वाली है Kia Seltos facelift 2023, पढ़ें पूरी खबर

लिस्ट ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है Hyundai की Xcent ने, पिछले साल आने के बाद से अबतक इस कार के 5,198 यूनिट्स का निर्यात (एक्सपोर्ट) किया गया है। इसके पास मार्केट में 9.7 फीसदी हिस्सेदारी है, जोकि अन्य गाड़ियों के होते हुए बड़ी बात है।

9.22 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर आती है Maruti Baleno, पिछले साल 4,214 यूनिट्स निर्यात के आंकड़े को पार करते हुए इस साल ये कार 4,910 यूनिट्स (एक्सपोर्ट) तक पहुंच चुकी है। साल दर साल के हिसाब से बलेनो के एक्सपोर्ट में 16.52 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

निर्यात में 150 फीसदी की ग्रोथ के साथ Maruti Celerio चौथे नंबर पर है। पिछले साल इस कार के 1,364 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था, जोकि इस साल बढ़कर 3,413 यूनिट्स तक पहुंच गया है।

पांचवे नंबर पर आती है volkswagen virtus, 5.82 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ इस कार का कुल निर्यात 3,099 यूनिट्स रहा। इसके नए मॉडल को पिछले साल ही पेश किया गया है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।