6 लाख रुपये से कम में बिक रही ये सेफ्टी फीचर्स वाली SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेगी कई सारी खूबियां

SUV Nissan Magnite

SUV Nissan Magnite: एसयूवी सेगमेंट में निशान इंडिया ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite को पेश कर दिया है। यानि कि अब इस कार के सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड रूप में आप लोगों को पहले से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगे। इससे न केवल कार सेफ होगी बल्कि ये कार सरकार के नए RDE एमिशन नॉर्म्स का भी पालन करेगी। यही कारण है कि इस कार की कीमत भी अब बढ़ गई है।

Nissan Magnite ka naya Price

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निसान की इस सब कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई है।

Nissan Magnite ke naye Features

वहीं Nissan Magnite के Features की बात करें तो कंपनी की ये कार लोगों को टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, हाईड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलेगी। वहीं इसके टॉप वेरियंट में फीचर्स के रुप में 360 डिग्री कैमरा, एंटी थेफ्ट अलार्म, इंपेक्ट सेंसिंग लॉक जैसी खूबिया दी गई हैं।

Nissan Magnite ke maujooda Features

लॉन्च के बाद से इस कार जो फीचर्स पहले से ही ग्राहकों को मिलते हैं वो हैं इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रूब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल फ्रंट एयरबैग्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए है।

Nissan Magnite ka engine

वहीं इसके इंजन की बात करें तो दो इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है, 1 लीटर थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पायर्ड मोटर जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है। वहीं दूसरी तरफ 1 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल युनिट जो कि 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।