हर महीने औसतन 11 हजार यूनिट्स का सेल कर लेकर आ रही Maruti FRONX भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद बनती जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस कार की किस वैरिएंट की मांग सबसे अधिक है? इसका नाम Maruti FRONX Delta Plus है। फ्रॉन्क्स के इस वैरिएंट् की मांग सबसे अधिक है, ऐसा क्यों इसका अनुमान आप कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जानकर लगा सकते हैं।
Maruti FRONX Delta Plus की कीमत 8.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। नई दिल्ली में कार की ऑन रोड कीमत 9.7 लाख रुपये तक जा सकती है, हालांकि इसमें भी बदलाव हो सकता है। ऑन रोड कीमत की सटीक जानकारी डीलरशिप से ही जान सकते हैं। suv सेगमेंट की इस कार को इसी साल के मध्य में लॉन्च किया गया था।
FRONX Delta Plus के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो इसमें 6000 आरपीएम पर 88.50Bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कार को 1197 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ 1.2L Dual Jet, Dual VVT पर तैयार किया गया है और इसके साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें: Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
कंपनी ऐसा दावा करती है की इसमें 21.79 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, 308 लीटर बूटस्पेस और 37 लीटर फ्यूल टैंक के साथ सफर शानदार हो जाता है। 4.9 मीटर का टर्निंग रेडियस आपको सहूलियत प्रदान करता है। फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन के साथ कार में टिल्ट अडजस्टेबल इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी हुई है। सेफ्टी हेतु फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
टॉप मॉडल होने की वजह से कार के फीचर्स भी टॉप के दिए हुए हैं, इन फीचर्स में Multi-function Steering Wheel, Power Adjustable Exterior Rear View Mirror,. Touch Screen, Automatic Climate Control, Anti Lock Braking System, Alloy Wheels, Power Windows Rear और Power Windows Front का नाम शामिल है।
अगर आप Maruti FRONX Delta Plus को खरीदने जा रहे हैं तो डिलीवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, माना जा रहा है की आज बुक करने पर कार एक से डेढ़ महीने में आपको मिल सकती है। हालांकि कुछ डीलरशिप इससे कम समय में भी डिलीवरी दे रहे हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी