Maruti Suzuki: मारुति (Maruti) भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। वहीं मारुति की सबसे ज्यादा बिकने और पसंद की जाने वाली सेडान सेगमेंट में डिजायर है। अब इसी बीच देश में मारुति डिजायर ने एक नया माइलस्टोन तैयार किया है। आपको बता दें, अब तक वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्च के बाद से ही इस कार की कुल 25 लाख यूनिट्स की सेल की है। लेकिन अब तक दूसरी सेडान, 1 मिलीयन यानी 10 लाख यूनिट का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। यानी अपने सेगमेंट में डिजायर के पास 50 प्रतिशत से अधिक का मार्केट शेयर है। वहीं इस कार की एक्स -शोरूम प्राइस 651,500 रुपए है।
वाहन निर्माता कंपनी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने इसके शानदार उपलब्धि पर कहा मारुति सुजुकी सभी सेगमेंट में ग्लोबली क्वालिटी बेंचमार्क प्रोडक्ट ऑफर कर रही है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट फीचर्स से हमारे प्रोडक्ट लैस हैं और यही कारण है कि लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
इसे साल 2008 में लॉन्च किया गया था, यानी लगभग 15 साल से लोगों के दिलों पर ये राज कर रही है। बता दें कि डिजायर ने FY 2009-10 में 1 लाख की सेल के आंकड़े को पार कर लिया था। इसने FY 2012-13 में 5 लाख यूनिट की सेल्स, FY 2015-16 में इसकी सेल्स का आंकड़ा करीब 10 लाख यूनिट के साथ ही FY 2017-18 में 15 लाख यूनिट्स, 2019-20 में डिजायर की सेल्स का आंकड़ा 20 लाख यूनिट के पार चली गई होगी और FY 2023-24 में भी 25 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा इसने पार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जानें 2023 Honda CB200X क्यों है खास? मिलेंगे ये सभी फीचर्स
दरअसल ये एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है और इसमें सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है, जिसकी माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। वहीं इसमें 1.2 लीटर K12C डुअल जेट इंजन शामिल है जो कि 76 bhp और 98.5 nm टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा CNG वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्राइड ऑटो, 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और मिरर लिंक भी मिलता है।
बता दें कि सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स, सेंसर दिया गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी