SUV under 6 Lakh: SUV सेगमेंट में हर रोज नई-नई गाड़िया ल़ॉन्च हो रही है। जिसके बाद इनको पसंद करने वालों की संख्या भी बढ़ रही हैं। इन SUV को अपने शानदार लुक्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण खूब पसंद किया जाता है। लेकिन काफी लोग ऐसे होते हैं जिनके पास इनका बजट नही होता है कि वह मंहगी SUV को खरीद सकें। ऐसे में लोग कम कीमत वाली SUV कार का ऑप्शन खोजते हैं। अगर आप भी कम कीमत की कोई एसयूवी सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी 3 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये तक है। इन कारों में आपको जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे। तो ऐसे में जानते हैं कि कौन सी वो कारें हैं।
Nissan Magnite SUV under 6 Lakh
निसान मैग्राइट 1 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है तो इसका पहला इंजन 72PS की पावर 96 NM का पीक टार्क और दूसरा 100PS की पावर और 160NM का पीक टार्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल औऱ CVT ट्रांसमिशन भी मिलता है। कार में 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय व्हील, LED DRLs, LED हेडलैंप और ऑटो AC, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay और रियर वेंटस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शुरूआती कीमत 5.97 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें:- Revolt Motors ने लॉन्च की 150 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग शुरु…
Renault Kiger SUV under 6 Lakh
यह कार भी निसान मैग्राइट (Nissan Magnite) पर बेस्ड है इसमें 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है। कार में पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन भी मिलता है। इसके साथ ही डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 एयर फिल्टर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये तक है।
Tata Punch SUV under 6 Lakh
वहीं टाटा की Tata Punch को देश में काफी पसंद किया जा रहा है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 86पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक (क्रिएटिव i-RA पैक), क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी