शोरूम के सामने इस Car के लिए लगी भारी भीड़, क़ीमत 6 लाख रुपए से भी कम

wagonr

मारुति सुजुकी वैगनआर (WagonR) ने जून 2023 में भारतीय बाजार में अपनी तगड़ी वापसी की और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले स्विफ्ट और बलेनो जैसी हैचबैक कारें भारत में बहुत चार्मिंग थीं, लेकिन अब वैगनआर ने उन्हें पछाड़ दिया है। हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी सेगमेंट की बेहतरीन बिक्री वाली कारों को भी वैगनआर ने पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर (WagonR) को 17,481 ग्राहकों ने इसे खरीदा था, जो कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 9 फीसदी कम है। जून 2022 में वैगनआर को 19,190 ग्राहकों ने खरीदा था। ऐसे में यह संख्या बताती है कि वैगनआर ने पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब फिर से अपने नाम कर लिया।

बता दें कि वैगनआर को लंबे समय बाद फिर से नंबर 1 पोजीशन पर आने पर काफी उत्साहित है। पहले वैगनआर हर महीने टॉप सेलिंग कार रहती थी, लेकिन बाद में बलेनो ने इस खिताब पर कब्जा कर लिया था। अब वैगनआर ने बीते जून में दोबारा से इस खिताब को हासिल किया है और यह कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता है।

ये भी पढ़ें:Enigma कंपनी ने लॉन्च किया ये स्कूटर, जानें किनसे होगा मुक़ाबला

मारुति सुजुकी वैगनआर के भारतीय बाजार में दो इंजन ऑप्शन हैं। पहला ऑप्शन 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क होता है। वहीं दूसरा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 90PS की पावर और 113Nm का पिक टॉर्क होता है। वैगनआर में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी होते हैं। इसके साथ ही वैगनआर के सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध होते हैं।

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगनआर के चार ट्रिम लेवल हैं, जिनमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+। इन चार ट्रिम लेवल के तहत कुल 11 वेरिएंट्स मिलते हैं। LXI और VXI ट्रिम में दो सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। वैगनआर पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19kmpl तक है और वैगनआर सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 34.05km/kg तक की है।

बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।