Tata की Altroz CNG, Maruti Suzuki की Baleno CNG से 10 कदम है आगे, फीचर ऐसे की मन को भा जाये

baleno-cng-vs-altroz-cng

Tata की गाड़ियाँ वैसे भी अपने लुक और फीचर को लेकर चर्चा में रहती है, ऐसे में उसकी जबरदस्त मार्केट कॉम्पिटिटर मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki ) भी किसी तरह से पीछे नहीं है। दोनों कंपनिया आए-दिन अपने जबरदस्त मॉडल मार्केट में लॉन्च करती रहती है, ऐसे में Tata की Altroz CNG और Maruti Baleno CNG का सीधा मुकाबला एक दूसरे से है और यही वजह है कि इन दोनों कंपनियों ने CNG सेगमेंट में बेहतरीन मॉडल पेश किए हैं। हालांकि Tata ने अपनी लेटेस्ट Altroz CNG में कुछ न्यू फीचर्स भी ऐड किये हैं, ये फीचर्स मारुति की बलेनो को जबरदस्त टक्कर दे रहे है, तो आइए इन दोनों कारों की तुलना कर आपको बताते है की कौनसी कार आपके लिए बजट फ्रेंडली है।

Altroz CNG VS Baleno CNG इंजन

टाटा अल्ट्रोज (Altroz CNG ) में 1.2-लीटर का एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड पर 76bhp पॉवर और 97Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वही दूसरी ओर मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी (Baleno CNG) में एक 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल/सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 76.4bhp की पॉवर तथा 98.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

ये भी पढ़े: 21 हजार रुपये में बुक करें Tata Altroz CNG! शोरूम से बाहर निकली 10.55 लाख की…

Altroz CNG VS Baleno CNG माइलेज

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Altroz CNG ) के माइलेज की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है वहीं दूसरी और मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी (Baleno CNG) कार 30.61 km/kg का माइलेज देती है।

Altroz CNG VS Baleno CNG सनरूफ़

Tata Altroz cng दिया में सनरूफ दिया गया है जो पूर्णतया रूप से वॉयस-एक्टिवेटेड है, जबकि Maruti Suzuki Baleno CNG में सनरूफ फीचर नहीं दिया गया है। हालाँकि अब मारुति भी टाटा की टक्कर में उतरने के लिए अपने सभी मॉडल्स में सनरूफ फीचर लाने की तैयारी में है। एकमात्र ब्रेज़ा मारुती की ऐसी पहली कार है जिसमे सनरूफ फीचर है। जबकि Tata काफी वक्त से अपनी सनरूफ फीचर की सुविधा गाड़ी में दे रही है।

Altroz CNG VS Baleno CNG अन्य फीचर:

Tata Altroz cng में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यही नहीं इस कार में रियर एयर कंडीशन वेंट, एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे। Maruti Suzuki Baleno CNG में फॉग लाइट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन जैसे अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।

Altroz CNG VS Baleno CNG प्राइज वैल्यू:

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की कीमत को लेकर कई कयास लगाये जा रहे है रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक हो सकती है। आधिकारिक कीमतें लॉन्च के वक्त पता लगेंगी। मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच मॉडल वेरिएंट के हिसाब से है। इन दोनों मॉडल के बीच कौनसा मॉडल आपके लिए बेहतर है और बजट फ्रेंडली है यह आप उपर दिए गए विवरण के आधार पर तय कर सकते है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।