Tata Safari 2024: भारत की व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी SUV को नए अवतार में पेश कर दिया है। इसके साथ 2023 सफारी औऱ हैरियर SUV को नए BS6 के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही अपनी पंच SUV और अल्ट्रोज हैचबैक जैसी कारों को CNG वेरियंट में पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी साल 2024 तक कई सारी SUV कारों को देश में लॉन्च करने वाली है।
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स बहुत जल्द नेक्सन SUV को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस कार का इंटीरियर लाजवाब होगा। इसके साथ ही फ्रंट और रियर प्रोफाइल भी बिल्कुल नया देखने को मिलेगा। इसमे बेहतर क्वालिटी के इंटीरयर के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। इसमें बदलाव के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड फंक्शन मिल सकता है।
Tata Safari 2024
बता दें कि टाट मोटर्स बहुत ही जल्द सफारी SUV के अपडेटेड वेरियंट को पेश करने वाली है। ये दोनों कारें इस साल के आखिर में या फिर आने वाले साल के शुरु में लॉन्च कर सकती है। इस नए मॉडल का डिजाइन अपडेट देखने को मिल सकता है। जैसा कि ऑटो एक्स्पो 2023 में देखने को मिला है। इस कार के फ्रंट अपडेट्स के साथ देखने को मिलेगा। जिसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप हो सकता है। इन SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, नया 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, छह रीजनल लैंग्वेज में वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलेगा।
इसके साथ ही इस कार में फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ADAS सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, छह एयरबैग भी मिलेगा। इस कार के मौजूदा मॉडल में 2.0 लीटर डिजल इंजन के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी