Tata Motors Price Hiked: देश की नंबर वन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी और हैरियर के रेड डार्क एडीशन को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद से कंपनी ने अपनी इन कारों के कुछ वेरियंट्स को बंद कर दिया है, और अब इसके बाद टाटा मोटर्स ने अपनी इन कारों की कीमतों में काफी इजाफा कर दिया है। इस साल कंपनी ने इन कारों की कीमतों को दूसरी दफा बढ़ाया है। इसके पहले कंपनी ने इनकी कीमतों में 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी। आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं।
कंपनी ने क्यों बढ़ाई कीमतें
टाटा मोटर्स ने इस बार इन कारों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की है। इस बार कंपनी ने हैरियर की कीमतों में 47,000 रुपये और सफारी की कीमतों में 66 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कुछ वेरियंट्स में नए फीचर्स को शामिल होना है, जिसमें फुल्ली डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन और ADAS को जोड़ा गया है। कीमतों में इजाफा सिर्फ इन्हीं दोनों कारों में किया गया है। बाकी के सभी मॉडलों की कीमतें पहले के जैसी हैं।
ये भी पढ़ें:- गर्मियों में इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो लगेगा तगड़ा चूना
कंपनी ने बंद किे इन कारों के 26 वेरियंट
बता दें कि अब तक कंपनी के मार्केट में 30 कार मॉडल उपलब्ध थे, वहीं टाटा सफारी के 36 मॉडल मौजूद थे। इसका यह अर्थ निकलता है कि टोटल 66 वेरियंट बजार में थे। लेकिन अब तक कंपनी ने इन दोनों कारों के 26 वेरियंट को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी हैरियर लाइनअप में रेड डार्क एडिशन के 2 नए वेरियंट को स्थान दिया है। जिसके बाद से अब यह कार कुल 20 वेरियंट में मार्केट में पेश है। वहीं टाटा सफारी के 4 नए डार्क वेरियंट इसमें जोड़े गए हैं, जिसके बाद से इसके कुल वेरियंट की संख्या 26 हो गई है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी