सेकेंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का रखे खास ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

second-hand-cars

आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी किसी भी चीजों को खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर उदाहरण की बात करें तो गली-मोहल्ले से लेकर हाईवे तक आजकल हर जगह चार पहिया गाडियां ही नज़र आती हैं। वहीं, आज के समय में लोग सेकेंड हैंड गाड़ियां भी बड़ी आसानी से खरीद लेते हैं, क्योंकि इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ती है और साथ ही बढ़िया क्वालिटी भी मिल जाती है। मगर कई बार सस्ते के चक्कर में लोगो को पैसे और क्वालिटी दोनों से हाथ धोना पड़ जाता है। अगर आप भी कम पैसे में क्वालिटी वाली गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें-

कार की कंडीशन पर रखें खासा ध्यान

आमतौर पर लोग जब भी सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने जाते हैं, तो वह कार के बाहरी कंडीशन की जांच तो बहुत अच्छे से करते हैं, यानि गाड़ी पर स्क्रैच और उसका रंग जैसी चीज़ो की जांच तो कर ही लेते हैं लेकिन गाड़ी के भीतरी पार्ट्स को अच्छे से जांच करना भूल जाते हैं। सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते वक्त हमेशा एक मैकेनिक अपने साथ लेकर जांए और उससे गाड़ी की जांच करवाएं। कार खरीदने से पहले उसे बाहर से लेकर अंदर तक हर तरह से चेक कर लें।

ये भी पढ़े: Second Hand Cars: सेकेंड हेंड कार खरीदने से पहले जान ले यह बात, कई हो न जाये फ्रॉड

बार-बार लें टेस्ट ड्राइव

लोग जब भी नई कार खरीदते हैं तब बार-बार टेस्ट ड्राइव लेते हैं, ये तो फिर भी सेकेंड हैंड कार है। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि पुरानी कार खरीदते वक्त खरीददार को बार-बार टेस्ट ड्राइव ले लेना चाहिए, ताकि भविष्य में जाकर आपको कोई परेशानी ना हो।

फ्रेम व अलाइनमेंट भी है ज़रूरी

जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जाते हैं तो उसके फ्रेम और अलाइनमेंट पर खास ध्यान दिया करें। कार का ढांचा सही है या नहीं, किसी समतल जगह पर खड़ा करने पर गाड़ी ठीक से खड़ी होती है या नहीं। इसके साथ ही गाड़ी के पहियों पर भी खास ध्यान दें कि उसमे कितनी घिसावट है, और पहियों का कितना इस्तेमाल किया गया है।

गाड़ी की हिस्ट्री पर भी डाले नज़र

कार के अंदरुनी और बाहरी चेकिंग के बाद कार की हिस्ट्री को भी चेक करना बेहद ज़रुरी है। किसी भी सेकंड हैंड कार को खरीदने से पहले ये ज़रूर देख लें कि उसकी मरम्मत कितनी बार करवाई गई है, जैसे कि समय-समय पर उसकी सर्विसींग हुई है या नही। उसके मेंटेनेंस से लेकर उसके पूर्जे तक हर चीज़ की जांच कर लें। इसके अलावा गाड़ी खरीदते वक्त रजिस्ट्रेशन सही तरीके से करवाएं और सर्टिफिकेट अपने पास रखें साथ ही कार के माइलेज पर भी खास ध्यान दें।

यहां मिल जाएगी सेकेंड हैंड कार

आज के समय में घर बैठे भी सामान खरीदना बहुत आसान हो गया है। सिर्फ सामान को फाइनल करने के लिए ही आपको विक्रेता के पास जाना पड़ता है और कई बार तो घर बैठे ही सामान आपके पास पहुंच जाता है। मगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कार देखो, olx, कार वाले और स्पिनी जैसे वेबसाइट्स आपकी बहुत मदद करेगें, जहाँ घर बैठे आप चैटिंग के द्वारा सारी बाते कर सकते हैं और फिर कार की टेस्टिंग करके अपनी ज़िंदगी की पहली कार सस्ते में खरीद सकते हैं।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।