Droom: मात्र 30 हजार रुपये में घर ले जाएं 45kmpl माइलेज वाली Apahce RTR! कहीं भूलकर भी पैसे

secondhand-bikes

Droom Old Bike: भारत में सेकेंडहैंड बाइक्स (Old Bike) का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वो लोग जो नई बाइक्स नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प सेकेंडहैंड बाइक्स होती हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या ये होती है की कम कीमत में अच्छी बाइक खरीदें कहां से? देर किस बात की चलिए जानते हैं एक ऑनलाइन प्लेटफार्म Droom के बारे में, यहां कम कीमत में कई सेकेंडहैंड बाइक्स (Old Bike) को बेचने के लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं ड्रूम (Droom) पर मिलने वाले कुछ बाइक ऑफर्स के बारे में।

TVS Apache RTR 180

TVS मोटर्स की बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक में से एक TVS Apache RTR 180 को ड्रूम (Droom) पर 30 हजार रुपये में लिए लिस्ट किया गया है। 2011 मॉडल Apache RTR 180 में 45kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।

Hero Hf Delux

देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की 2013 मॉडल Hf Delux को 29 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 97.7CC इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस बाइक को अबतक करीब 21 हजार किलोमीटर तक चलाया जा चूका है। ये हीरो की बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स में से एक है, दावे के मुताबिक ड्रूम (Droom) पर लिस्ट हुई ये बाइक आज भी 65kmpl का माइलेज देती है।

Bajaj Platina

बजाज मोटर्स की बेहतरीन बाइक्स में से एक प्लेटिना को ड्रूम (Droom) पर 25 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इस Platina 2015 मॉडल को अबतक करीब 25 हजार किलोमीटर तक चलाया जा चूका है। इसके साथ कोई भी ऑफर नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Upcoming New Car Model: कार ले रहे हैं? तो इंतजार कीजिए… इस साल आ रहे हैं 81 नए मॉडल!

Bajaj Pulsar

दमदार फीचर्स के साथ आने वाली 150CC पल्सर को 26,001 किलोमीटर चलाया जा चूका है, यह बाइक 45kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक के साथ अभी भी 6 महीने तक वैध इंस्युरेन्स बचा हुआ है।

Hero Splendor

देश की नंबर एक बाइक कही जाने वाली Hero Splendor को Droom पर 35 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। दावे के मुताबिक यह बाइक आज भी 60kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

नोट: उपर दी गई सभी जानकारियां Droom वेबसाइट से ली गईं हैं, समय के साथ बाइक्स की कीमतें उपर निचे हो सकती हैं सही जानकारी के लिए Droom पे चेक कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।