Shane Warne Net Worth Car Collection: शेन वार्न को महंगी कारों का शौक…

Shane Warne Net Worth Car Collection

Shane Warne Net Worth Car Collection: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इस ऑस्ट्रेलियाई लेगस्पिनर के निधन से पूरी खेल जगत सदमे में है। सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं। लेकिन क्या आप शेन वार्न की लाइफस्टाइल और उनकी कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं?

रफ्तार के शौकीन वॉर्न दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक माने जाते हैं, लेकिन उन्हें रफ्तार वाली गाड़िया बहुत पसंद थी। वार्न को फेरारी और लैंबॉर्गिनी जैसी कारों से प्यार था। उन्होंने एक बार कहा था कि उनके पास 20 कारों का गैरेज है। उनके गैरेज में एक टू-सीटर एफ-टाइप जगुआर कार भी थी।

ब्रांड का नामMercedes-Benz 
ऑन रोड प्राइसRs. 2.42 Cr
रेटिंग4.5⭐
बीमाRs.9,46,986
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.2,44,900
मूल जानकारी

ये भी पढ़े: Tyre Specification: क्या आप जानते हैं कार के टायरों पर नंबर क्यों लिखा होता है? इसके पीछे की असली तकनीक जानकर आप हैरान रह जाएंगे

शेन वार्न के पास बुगाटी वेरॉन, बेंटले कारें भी थीं!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेन वॉर्न ने करोड़ों रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल सुपरस्पोर्ट्स गाड़ी खरीदी थी. उनके पास बुगाटी वेरॉन जैसी लग्जरी स्पोर्ट्स गाड़िया भी थीं। शेन वॉर्न के पिता को भी गाड़ियों का बहुत शौक था, वार्न के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और होल्डन वीके कमोडोर जैसे लक्ज़री कारें भी शामिल थी.

ब्रांड का नामRolls-Royce
ऑन रोड प्राइसRs. 8.99 – 10.48 Cr
रेटिंग5⭐
बीमाRs.34,95,983
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.8,99,000
मूल जानकारी

क्या आपको पता है शेन वॉर्न की कुल संपत्ति कितनी थी? Shane Warne Net Worth

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक थे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और CelebrityWorth.com के अनुसार, वार्न की कुल संपत्ति 50 50 मिलियन (लगभग 385 करोड़ रुपये) थी।

ब्रांड का नामRolls-Royce
ऑन रोड प्राइसRs. 8.99 – 10.48 Cr
रेटिंग5⭐
बीमाRs.34,95,983
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.8,99,000
मूल जानकारी

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Jimny की लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, देखें पूरी रिपोर्ट

वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में कितने मैच खेले?

महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच खेले। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए थे। वह श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वॉर्न ने जनवरी 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

आपको बता दे की मौत के एक रात पहले ही उन्होनें अपने मित्र के लिए शोक भरा संदेश लिखा था। लेकिन किसको पता था की इसके ठिक 24 घंटे बाद ही वॉर्न भी इस दुनिया को अलविदा कह देगें। ये खबर जब सामने आई मानों पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया। किंग ऑफ स्पिनर से मशहूर शेन वॉर्न अब हमारे बिच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के बीच मौजुद रहेगा।

आपको बता दे की कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी वार्न को याद किया। एक फैन ने अपने पोस्ट में लिखा था की “सुरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, चांद कि दोस्ती रात से सुबह तक पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सास तक” आगे भावुक भरा संदेश था। जिसका मतलब है की भले वार्न दूर चले गए है लकिन आज भी वो सबके दिलों में यादों में जिंदा है।

तो अगर आपको ये कलेक्शन पसंद आया और आप और भी खिलाड़ीयों के गाड़ी कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें मेल कर बता सकते हैं। आपको बता दें की ऐसे कई खिलाड़ी है जिनके पास अपनी प्राइवेट जेट तक हैं।

Latest Post-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।