देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी पैठ को और मजबूत करने के लिए पिछले कुछ समय में एक के बाद एक गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी है और अब बारी है Hyundai Grand i10 Nios के Magna CNG के लॉन्च होने की, इस कार के बाकी सभी वेरिएंट बिक्री के नए रिकॉर्ड सेट कर रहे हैं। आपको बता दें की मिड रेंज में ये कार सीधे तौर पर Maruti Alto को टक्कर दे रही है, हालाँकि फीचर्स के मामले में ये दोनों ही गाड़ियां अलग हैं। Magna CNG
वेरिएंट के सभी फीचर्स जारी कर दिए गए हैं, ये जाहिर तौर पर आपको भी पसंद आने वाले हैं, चलिए बिना देर किए विस्तार से जानते हैं की किन बेहतरीन खूबियों के साथ आ रही है i10 Nios Magna CNG और क्या है इसकी कीमत,
इंजन
ह्युंडई मोटर्स ने अपनी इस कार के इंजन में कुछ बेसिक बदलाव किए हैं, हालाँकि ताकत उतनी ही होने वाली है। 1197 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट पर आने वाली इस गाड़ी को 1.2 Bi-Fuel पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें 4000 आरपीएम पर 95.2Nm का पीक टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 67.72bhp की ताकत जेनेरेट करने की क्षमता है
फीचर्स
कार के फीचर्स का बेहतर होने बहुत जरुरी है और इसके लिए ह्युंडई काफी पहले से पहचानी जाती है। 5 सीटर i10 Nios में पावर विंडो रियर(Power Windows Rear) पावर विंडो फ्रंट(Power Windows Front) व्हील्स कवर( Wheel Covers) सेफ्टी को पहले के मुकाबले और शानदार बनाने के लिए पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag), ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) पावर स्टीयरिंग (Power Steering) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) जैसी खूबियां भी मिलने वाली हैं।
हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है, लंबे सफर को बेहतर बनाने के लिए और भी एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है ये गाड़ी, दावे के मुताबिक इस कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसे फुल करने पर 1380 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है!
ये भी पढ़ें:Mahindra Bolero Neo Plus: जुलाई में आने वाली इस कार को मई में ही शोरूम के…!
कीमत
Grand i10 Nios Magna CNG को ऑटो बाजार में 7.58 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके साथ आपको शानदार ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। बाकी और भी सूचना के लिए आपको अपने नजदीकी हुंडई शोरूम जाना होगा। जल्द ही कंपनी एक और छोटी गाड़ी लॉन्च करने जा रही है, इसका नाम है Hyundai Casper, इसे भी alto के लिए एक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी