480km फुल टैंक माइलेज वाली Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत का हुआ खुलासा

pulsar-ns200

200cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली बाइक्स की संख्या काफी बड़ी है, ऐसे में आपको इस आर्टिकल में उस बाइक के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो मौजूदा वक़्त में सबसे अधिक चर्चा का विषय बन रही है। अभी जो बाइक आपको अपने स्क्रीन पर नजर आ रही है ये बजाज कंपनी की Pulsar NS200 है। इसी साल लॉन्च हुई इस बाइक ने अपनी परफॉरमेंस से सभी का ध्यान खिंचा है और आने वाले समय में इसकी सेल्स में इसकी बानगी देखने को मिल सकती है।

अगर आप भी बजाज की बाइक्स को पसंद करते हैं और आने वाले समय में खरीदने की सोच रहे हैं तो Pulsar NS200 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर फेर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Pulsar NS200 स्पेसिफिकेशन्स

Pulsar NS200 में 199 cc का इंजन दिया जाता है, इसमें 9750 आरपीएम पर 24.5 PS की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। 40.36 kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जिसे एक बार फुल करने पर 480 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के एक साल बाद सामने आई Royal Enfield Hunter 350 की डिटेल रिपोर्ट

Pulsar NS200 फीचर्स

Pulsar NS200 में स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया गया है, इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर और क्लॉक की सुविधा देखने को मिल रही है। 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ बाइक की रफ़्तार का पूरा मजा लिया जा सकता है। फ्रंट में USD और रियर में Monoshock सस्पेंशन के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है, इनके होने से ख़राब रस्ते पर भी बड़े आराम से चला जा सकता है। 807 mm सैडल हाइट, 168 mm की ग्राउंडक्लीयरेन्स और 1363 mm लंबे व्हील बेस के साथ बाइक का कुल वजन 158 किलोग्राम से अधिक हो जाता है।

Pulsar NS200 कीमत

भारतीय स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में बजाज की गाड़ियां सबसे सस्ती और भरोसेमंद मानी जाती हैं, Pulsar NS200 की कीमत भी फीचर्स और इंजन के हिसाब से काफी सही है। इसे 1.41 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।