नए अवतार में दिल्ली के लड़कों का दिल चुराने आ चुकी है Pulsar NS 200, ये है कीमत

pulsar-ns-200

Pulsar NS 200 New: बजाज मोटर कंपनी बहुत जल्द एक नई स्पोर्ट्स बाइक लेकर आने वाली है। दरअसल, कंपनी के सूत्रों द्वारा माना जा रहा है कि बजाज अपनी सबसे प्रसिद्ध स्पोर्ट्स बाइक Pulsar NS 200 को नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस नए अपडेट में क्या-क्या बदलाव किए जा सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नए अपडेट में कंपनी गाड़ी के डिजाइन को बदला जा सकता है, तो वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके इंजन पावर को बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा मानना है कि मेहज इसके डिजाइन में ही बदलाव किए जा सकते हैं। जबकि इसके इंजन पावर और फीचर्स को सामान रखी जा सकती है।

किस प्रकार की डिजाइन हो सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बातया जा रहा है कि इसके आगे वाले हेडलाइट से लेकर के बैक लाइट तक के डिजाइन को बदला जा सकता है। इसके साथ ही बाइक की इंडिकेटर और सीट के लेंथ को भी बदला जा सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि मौजूदा बाइक के मुकाबले इसकी फंक्शन बटन को कम किया जा सकता है।

Pulsar NS 200 की इंजन

इस नए अपडेट के बाद भी Pulsar NS 200 में आपको 199 cc की एयर कूल्ड इंजन दी जा सकती है। जो कि 9750 rpm पर 24.5 PS का पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं, अगर बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक लगभग 40-45 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। जिसमें कि लगभग 12-13 लीटर की फ्यूल टैंक में देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar की खटिया खड़ी करने आ चुका है Honda Forza 350! अब मत कहना की बताया नहीं

Pulsar NS 200 की फीचर्स

बता जा रहा है कि इसमें कुछ भी नए फीचर्स नहीं जोड़ सजा सकते हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इसमें नए फीचर्स के नाम पर सिर्फ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। जो कि फिलहाल के समय अपडेट होने वाली सारी बाइकों में देखने को मिलती है।

Pulsar NS 200 की कीमत

माना जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत भी मौजूद मॉडल के आसपास हो सकती है। यानी कि इस नए अपडेट के बाद भी बाइक की कीमत लगभग 1.55 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।