सोमवार को रेटिंग एजेंसी ICRA ने जानकारी देते हुए कहा है कि कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 10-12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं। आईसीआरए ने भारतीय कॉमर्शियल वाहन उद्योग पर अपनी रिपोर्ट में बताया कि घरेलू ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। वहीं सरकार की ओर से एमीशन नॉर्म्स और सुरक्षा प्रणालियों को लागू करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो कि देश को अन्य प्रमुख ऑटोमोटिव बाजारों के बराबर लेकर आएगा।
ICRA ने कहा है कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के अंदर कॉमर्शियल वाहन यानी सीवी क्षेत्र पर ख़ास ध्यान केंद्रित किया गया है। इसे देखते हुए देश में वाहन उत्सर्जन के प्रमुख हिस्से के लिए CV जिम्मेदार है। वहीं आईसीआरए ने कहा है कि कई नियामक हस्तक्षेप हाल के दिनों में हुए हैं और उद्योग ने अपेक्षाकृत कम समय में कड़े उत्सर्जन मानकों को भी अपनाया है। इसके साथ ही एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस और ड्राइवर सेफ्टी के लिए भी कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
हालांकि वाहन की कीमतों में इन प्रस्तावित परिवर्तनों के परिणामस्वरूप 10-12 प्रतिशत की संभावित रूप से वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं व्हीकल सेफ्टी, ड्राइवर कंफर्ट के साथ डेवलप्ड मार्केट में निर्यात की क्षमता बढ़ाने आदि के संदर्भ में भी लाभ अधिक होने की उम्मीद है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने ये भी जानकारी दी है कि कई प्रस्तावित विनियामक परिवर्तन हैं, जैसे कि ड्राइवर केबिन में एयर-कंडीशनर का अनिवार्य फिटमेंट और इसकी घोषणा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पहले ही की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Zen is back, अब तो मार्केट में बवाल मचने वाला है, कहीं आप भी इस…
आपको बता दें कि ICRA ने बताया है कि सड़क सुरक्षा में सुधार और सड़क दुर्घटनाओं की घटना के साथ ही प्रभाव को कम करने के लिए भी कई अन्य मानकों जैसे कि ब्लाइंड स्पॉट सूचना प्रणाली, रोल ओवर प्रोटेक्शन सिस्टम, एडवांस इमेरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम आदि का प्रस्ताव भी किया गया है। वहीं आईसीआरए ने यह भी कहा है कि 1 अक्टूबर, 2023 से स्कूल बसों और इंटर-सिटी बसों में कई सारी सुरक्षा सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा। ये सभी खूबियां सेफ्टी के मद्देनजर बेहद ही अहम् होने वाली हैं और अधिक जानकारी के लिए कुछ दिन इंतजार करना हो सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी