पेट्रोल की टेंशन खत्म! पहली बार दौड़ती नजर आई Royal Enfield साइकिल, देखे वीडियो

Royal Enfield bicycle

Royal Enfield bicycle देश की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है। ये बाइक कई बड़ी-बड़ी और माइलेज बाइक को टक्कर देती है। यह बाइक कई लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। Royal Enfield Classic 350 भी देश की सबसे खास मॉडल में से एक है। हमारे द्वारा कई बाइक के मॉडल को देखा जा चुका है।

Royal Enfield bicycle

Royal Enfield एक कंफर्टबेल देखा गया है। यह वेरियंट मौजूदा बाइक से काफी अलग दिखता है। जबकि ये अधिकतर Royal Enfield बाइक्स काफी शक्तिशाली पेट्रोल इंजन के साथ आती है और तो और ये नया मॉडल पेडल की पावर पर बेस्ड है।

Royal Enfield Classic 350 वाली साइकिल

जैसा कि आप इस वायरल वीडियों में देख सकते हैं तो Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल दूर से जानी पहचानी दिखती है। जबकि करीब से देखने पर यह इंजन के बजाय मैन्युअल रूप से चलता पैडल जैसा दिख रहा है। इस वीडियों को kamal__official08 के इंस्टाग्राम पेज शेयर किया गया है। जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Royal Enfield Classic 350 का डिजाइन

वहीं Royal Enfield Classic 350 के डिजाइन की बात करें तो न्यू बाइर में मेटल फ्रेम है इसे इंजन के नीचे कट दिया है। इस स्थान पर वी शेप का फ्रेम लगाया गया है। यह पेडल के साथ साइकिल को फि करने में सहायता करता है। यह एक हर रोज इस्तेमाल के लिए बेहतर होती है। जो कि पिछले पहियों पर स्प्रोकेट को जोड़ता है।

बता दें क्लासिक 350 में मूल स्प्रोकेट को एक यूनिट के साथ बदल दिया गया था। जबकि इस बाइक में हेडलैम्प, फ्रंट फोर्क्स, ईंधन टैंक और सीटों का इस्तेमाल करती है। यहां तक की आगे औऱ पीछे के स्पोक व्हील भी एक जैसे दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में आप देख सकते हैं इस बाइक को राइडर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं बैठने के लिए मोटरसाइकिल की तरह ही है। पेडल को चालाकी से तैनाती किया गया है। इंजन क्षेत्र सिर्फ खाली है पिछला पैनल क्लासिक 350 जैसा दिखता है। गोल टेल लैंप औऱ मडगाड के इसको पूरा करता है। कुल मिलाकर कहें तो इस नई बाइक को कई मॉडिफाइड Royal Enfield बाइक्स से अलग किया गया है। जिन्हें हमने देश की सड़कों पर देखा है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।