Electric Car: चीनी कंपनी BYD ने देश के मार्केट में ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी बीते साल नवंबर में लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत अधिक होने के बाद भी ग्राहकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस SUV की 2000 से ज्यादा की बुकिंग हो गई थी, तो अब कंपनी ने 700 से ज्यादा की यूनिट की डिलीवरी हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि वो इस कार की दुनियाभर में 2.52 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। कंपनी ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 11 महीने में हासिल किया है। वहीं केवल जनवरी में उसने ATTO 3 की 23,231 यूनिट सेल कर चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत शोरूम के आधार पर 33.99 लाख रुपये तय की गई है। वहीं बता दें कि कंपनी इस साल पूरे देश में अपने 53 डीलरशिप खोलने की योजना बना चुकी है।
BYD ATTO 3 को चार कलर्स बोल्डर ग्रे, पार्कोर रेड, स्की व्हाइट और ब्लू में खरीद सकते हैं इस सभी की कीमत 33.99 लाख रुपये है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार का एक स्पेशल एडिशन भी आता है, जिस कंपनी ने फॉरेस्ट ग्रीन कलर दिया है। इसकी कीमत 34.49 लाख रुपये है।
सिंगल चार्ज पर देगी 512 किमी की रेंज
ATTO 3 इलेक्ट्रिक SUV में मैग्रेटिक इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो कि 201बीएचपी की पीक पावर और 310एनएम के पीक टार्क के साथ में आती है। इसमें कंपनी पेटेंटेड ब्लेड बैटरी तकनीक के साथ 60.48kWh की बड़ी बैटरी दे रही है। ये केवल 7.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। वहीं सिंगल चार्ज पर इसे 512 किमी तक चला सकते हैं। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में एक बड़ा पैटरी चार्ज होने में कम समय लगता है। इसे डीसी फास्ट चार्जर की सहायता से केवल 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- महज 10 हजार रुपये में घर लाएं Yamaha का 71KM माइलेज देने वाला ये धांसू Scooter!
ATTO 3 के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में 5 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 12.8 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस कार में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर हीटेड सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंथेटिक लेदर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- Car Tips: कार में बैठने पर कभी भी नहीं आएगी उल्टी, आराम से कट जाएंगा पूरा सफर, जानें ये उपाय
ATTO 3 के सेफ्टी फीचर्स
वहीं सेफ्टी के लिए BYD Atto 3 में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक और स्पीड अलर्ट सिस्टम, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट के समय 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी