बाप रे बाप! सिर्फ 5 लाख की गाड़ी में मिल रहा है इतना फीचर्स, BMW भी फेल

maruti-spresso-2024

जब भी बजट फ्रेंडली कारों की बात की जाती है तो उसमें सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की Alto और S-Presso आती है। वहीं, दूसरे नंबर पर रेनॉल्ट की kwid भी आती है। कार निर्माता कंपनी मारुति ने S-presso को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। बता दें मारुति के इस कार के टोटल 8 वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है, जोकि पेट्रोल, सीएनजी और ऑटोमेटिक तीनों वर्जन में उपलब्ध हैं।

मारुति के इस कार का डायरेक्ट मुकाबला रेनॉल्ट क्विड, मारुती आल्टो k10, Wagnor जैसी गाड़ियों से है। यह कार आपको 7 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। लॉन्च से पहले ही इस कार को ‘मिनी एसयूवी’ का नाम दे दिया गया था। कंपनी ने इस कार को middle-class लोगों के बजट को ध्यान में रखकर बनाया है। तो चलिए अब हम आपको इसके फीचर्स, प्राइस और माइलेज के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े: नए लुक के साथ तबाही फीचर्स लेकर लॉन्च हुई Honda SP 125, 710km माइलेज लेने के…

कैसा है इंजन पावर

मारुति की इस बजट फ्रेंडली कार में कस्टमर्स को 3 सिलेंडर का 998 cc का इंजन मिलता है, जो की पेट्रोल और सीएनजी दोनों में बराबर होता है। साथ ही यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिलता है और जो की 55.92bhp पर 5500rpm का पावर जनरेट करता है, जिसमे सिर्फ 4 लोगों की बैठने की क्षमता होती है.

Maruti S-presso फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के नाम पर इस गाड़ी में आपको एक टचस्क्रीन डिस्पले, स्टेरिंग मोड ऑडियो कंट्रोल, और तगड़ा एयर कंडीशन देखने को मिलता है. साथ ही कार में कुछ और फीचर्स जैसे कि पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग, और एलॉय व्हील जैसे कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं.

S-Presso माइलेज

मारुती S presso की आटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 1 लीटर पेट्रोल में 25.3 किलोमीटर की दुरी तय करती है, जबकी मैन्युअल वेरिएंट सिर्फ 24.76 किलोमीटर तक जा पाती है. वहीं, कार की दूसरी वेरिएंट यानी CNG वेरिएंट 1 किलोग्राम CNG में 32.73 किलोमीटर तक की दुरी तय करती है, जोकि पैट्रोल वेरिएंट से काफी ज्यादा है.

Spresso कीमत

मारुती S presso की टोटल 8 वेरिएंट की अलग-अलग कीमत निम्न है-

  1. S-presso LXi(Petrol)- 5.52 लाख
  2. S-presso VXI(Petrol)- 5.74 लाख (यह सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है)
  3. S-presso VXi Plus(Petrol)- 6.05 लाख
  4. S-presso VXi Opt AT(Petrol)- 6.33 लाख

S-presso  VXi Plus Opt AT(Petrol)- 6.82 लाख (टॉप मॉडल)

  • S-presso LXI CNG(CNG)(Base Model)- 6.50 लाख
  • S-presso VXI CNG (CNG)- 6.89 लाख (टॉप मॉडल)

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।