ओ भाई साहब बिना बताए Kia Carens में ये वाले फीचर्स जोड़ने जा रही है कंपनी? देखें लिस्ट

kia-carens

Kia Carens Update: चार पहिया वाहन निर्माता Kia मोटर कंपनी की और से एक बड़ी अपडेट मिलने वाली है। दरअसल, कंपनी के कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि किया अपनी मौजूदा Carens को अपडेट कर सकती है। माना जा रहा है कि अपडेट के पीछे की कारण है महिंद्रा XUV 500. क्योंकि जब से महिंद्रा मोटर कंपनी के सूत्रों के हवाले से यह खबर बाहर आई है कि महिंद्रा XUV500 को जल्दी लॉन्च करने वाली है, तब से ही इस रेंज की गाड़ी बनाने वाली तमाम कंपनियां अपनी पुरानी या मौजूदा कारों को अपडेट करने जा रही है।

अब मान जा रहा है कि इस लिस्ट में सबसे पहले किया मोटर कंपनी की Carens आने वाली है, जिसे कंपनी के द्वारा अपडेट किए जाने की बात कही जा रही है। हांलाकि, आधिकारिक तौर पर किया ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है। फिलहाल, खबरों के माध्यम से इस गाड़ी को लेकर जो भी अपडेट दी जा रही ही, वह हम आपको आगे बताने वाले हैं।

Kia Carens Update इंजन

इस 6 सीटर एसयूवी में आपको क्रमशः 1493 cc, 1497 cc और 1483 cc की इंजन देखने को मिलती है, जो कि 114.41 Bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकती है। वहीं, यह एसयूवी आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। हालांकि, इस गाड़ी को एमयूवी बॉडी टाइप पर बनाया जा सकता है, लेकिन इसे बोलचाल में लोग एसयूवी ही कहते हैं।

ये भी पढ़ें: हो जाओ तैयार? मार्केट में एंट्री होने वाली Vida V2 की…..

Kia Carens Update फीचर्स

Kia Carens Update में ग्राहकों को सनरूफ, रूफ मोंटेड AC वेंट्स, पॉप आउट कप कल्चर, पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, और पैसेंजर एयरबैग जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Kia Carens Update माइलेज

बता दें कि माइलेज के मामले में Kia Carens को उतनी अच्छा नहीं मानी जाती है। वहीं, यह MUV कार पेट्रोल इंजन के साथ आपको लगभग 11-12 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसमें आपको लगभग 50 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल सकती है।

Maruti Alto K10 कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस MUV कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपए पड़ सकती है। जबकि कि इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 19 लाख 63 हजार रुपए के करीब पड़ सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।