अब अधिक खर्च नहीं करना होगा पैसा, 10 लाख रुपये से कम में मिल रही ये 7-सीटर कारें…

7 Seater car

7-Seater Cars Under 10 Lakh: अगर आपका परिवार काफी बड़ा है और आप परिवार के उद्देश्य से कार खरीदना चाहते हैं तो यकीनन आप 7 सीटर कार को पहला दर्जा देंगे। कई लोग 7 सीटर कार को सुनने के बाद समझते हैं कि कौन उनको इसके लिए अधिक पैसा खर्च करना होगा। जबकि यह नहीं है। मार्केट में नई 7 सीटर कार सिर्फ 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। तो चलिए हम आपको ऐसी 3 कारों के बारे में जानकारी देते हैं।

Maruti Ertiga

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 8.35 लाख रुपये से शुरु है जो कि 2.79 लाख रुपये तक हो जाती है। आर्टिगा एक 7 सीटर कार है। इसका बूट स्पेस 209 लीटर का है। तीसरी लाइन की सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। इसमें CNG किट का विकल्प भी मिलता है। यह सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर कार है।

Mahindra Bolero

वहीं महिंद्रा बुलेरों लाइनअप को तीन वेरियंट B4, B6 और B6 में पेश किया जाता है। इनकी शुरआती कीमत 9.53 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये है। जनवरी 2023 में महिंद्रा बोलेरों की 8,574 ईकाई सेल हुई हैं। जबकि जनवरी में इसकी 3,506 ईकाई सेल हुई थी, यानि कि साल के आधार पर इसकी सेलिंग 145 फीसदी बढ़ी है। इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है।

7 Seater car

ये भी पढ़ें:इस Electric Car से हर महीने होगी 15 हजार की बचत, जानिएं पूरी डिटेल

Renault Triber

इसकी कीमत 6.34 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच में हैं। यह एमपीवी चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT और RXZ में अवलेबल है। ट्राइबर में 84 लीटर का बूट स्पेस है। जिसे तीसरी रो को नीचे गिराकर 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड MT का ऑप्शन मिलता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।