Maruti Suzuki लेकर आ गई कम कीमत में Swift Mocca Cafe Edition, डिजाइन और फीचर्स हैं कमाल

Maruti Suzuki Swift Mocca Cafe Edition

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: इस साल यानि कि 2023 बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कारों के नए वेरियंट को पेश किए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस शो में सेलेरियों क्लासिक से पर्दा उठाया था इस कार को प्रोडक्शन 2005 से हो रहा है औऱ अब कंपनी ने स्विफ्ट का नया मोक्का कैफे एडिशन पेश किया है, जो कि एक लिमिटेड वैरियंट मॉडल है, जो कि सिर्फ थाईलैंड में है। स्विफ्ट मोक्का कैफे वेरियंट के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 637 000 बहत है यानि कि भारतीय रूपयों में इसकी कीमत 15.36 लाख रुपये के बराबर है।

Swift Mocca Cafe Edition की खासियत

Swift Mocca Cafe Edition एक पॉपुलर कार में से एक है जो कि अपनी डिजाइन और प्रदर्शन के लिए काफी पसंद की जाती है। भारत में इस कार की कीमत 6 से 9 लाख रुपये के बीच में है। यही कारण है कि यह एक किफायती और व्यावहारिक ऑप्शन है। स्विफ्ट मोक्का कैफे वेरियंट में एक नया डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन मिलता है। भारत स्पेक स्विफ्ट में पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सॉलिड फायर रेड मिलता है। इसके व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ में डुअल टोन कॉम्बो है।

ये भी पढ़ें:- लड़कियों के लिए आ गई ज्यादा माइलेज और स्टाइलिश लुक वाला TVS Pep Plus, कीमत जानकार चौक जाएंगे

Swift Mocca Cafe Edition का स्पोर्टी डिजाइन

वहीं Swift Mocca Cafe Edition के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने कई सारे अपडेट दिए हैं। जो कि इसे और अधिक अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देती है। इनमें एक आक्रांमक फ्रंट लिप स्पॉइलर, फॉग लाइस्ट के ऊप डीआरएल औऱ बॉडी क्लैमिंग शामिल है, जो कि फ्रंट स्पॉइलर से लेकर व्हील आर्च से लेकर इसके रियर बंम्पर तक फैली हुई है। इस कार में 17 इंच का आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Bajaj Platina 110 के जबरदस्त फीचर्स ने मचाया बवाल, कम कीमत से Splendor को लगा झटका

Swift Mocca Cafe Edition की इंजन पावर

वहीं Swift Mocca Cafe Edition के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर K12M इंजन दिया है। जो कि 83पीएस की पावर और 108 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को E20 फ्यूल के लिए भी डिजाइन किया है। जिससे ये कार पेट्रोल औऱ E20 फ्यूल दोनों से चलने में सक्षम होगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।