Maruti Suzuki XL7 New MPV: मारुति सुजुकी ने MPV सेगमेंट में धमाल मा रखा है आपको बता दें कंपनी अर्टिगा और XL6 के बाद फिर से एक नई कार को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार XL6 के प्रामियम वर्जन के तौर पर होगी। इसलिए कंपनी कंपनी इस कार को XL7 के नाम से लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को लॉन्च होने से पहले इसके डिजाइन और इंटिरियर से लेकर कीमत तक सारी जानकारी लीक हो गई है। ये जानकारी इंडोनेशिया में एक प्राइवेट इंवेंट के दौरान सामने आई है। इस MPV में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही फ्रंट में XL6 के जैसा देखने को मिला है।
Maruti Suzuki XL7 Design
वहीं Maruti Suzuki XL7 के डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प हेडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलेंगे। इसका डिजाइन औऱ लुक काफी हद तक XL6 मिलता जुलता है। जबकि कार में ग्रिल में सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैंस जो कि इसे XL6 से अलग बनाते हैं। इसके बाद XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन थोड़ा अलग है XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। इसके बेस बॉडी ऑरेंज औऱ रेड पेंट है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर किया गया है।
ये भी पढ़ें:- महज 9 हजार रुपये में Hero का जबरदस्त स्कूटर, मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज
Maruti Suzuki XL7 Engine
इसके इंजन की बात करें तो 1.5 लीट K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन 6000 आपीएम पर 104 एचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 138एनएम का पीक टार्क पैदा करता होगा। इस इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा।
Maruti Suzuki XL7 Features
वहीं इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस MPV में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा और ISOFIX चाइल सीट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki XL7 Price
वहीं मिली रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki XL7 Zeta, Beta और Alpha वेरियंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपये के बीच में होगी।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी