महज 9 हजार रुपये में Hero का जबरदस्त स्कूटर, मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज

Hero Destini

Hero Destini: भारत में स्कूटर का मार्केट काफी बड़ा है। इस बाइक की जगह स्कूटर खरीदना अधिक पसंद करते हैं। क्यों कि इसको चलाना काफी आसान होता है। लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर स्कूटर मात खा जाता है वह है उसका माइलेज, स्कूटर का माइलेज हमेशा से ही लोगों को खटकता ही रहा है लेकिन अब हीरो ने इसका काफी तगड़ा तोड़ निकाल लिया है।

आपको बता दें कि कंपनी अपने शानदार स्कूटर Hero Destini 125CC को मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्कूटर में कंपनी ने नए फीचर्स के साथ में माइलेज भी अधिक दिया है। तो आज हम इस लेख के माध्यम से ये बताएंगे कि इस स्कूटर को कम कीमत में कैसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- पार्टनर के साथ क्रूजर बाइक का उठाएं मजा, महज 16,000 रुपये में मिल रही Bajaj Avenger, जानें डिटेल

आपको बता दें कि Hero Destini में कंपनी ने 124.6CC का एयर कूल फोर स्ट्रोक एसआई इंजन मिलता है। यह इंजन 7000 rpm पर 9nm की पावर और 5500rpm पर 10nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसमें आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक और 50km का माइलेज मिलता है।

कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर दावा किया है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किमी तक चलने में सक्षम है। वहीं इस स्कूटर का भार 114 किग्रा है और इस पर आप 130 किलो का भार लेकर जा सकते हैं। इस स्कूटर को कंपनी ने 5 कलर में पेश किया है और खूबसूरत बनाने के लिए काफी जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। इस स्कूटर में आपको अच्छी बूट स्पेस, बाहर की तरफ फ्यूल फिलर, शानदार डिजाइन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Creta और Seltos के मार्केट पर कब्जा करने आ रही ये 3 नई धाकड़ SUV, जानें डिटेल

हीरो कंपनी के स्कूटर की मार्केट में कीमत तकरीबन 72608 रूपये है। इसे खरीदने के बाद आपको 7,260 का RTO और 5,927 रुपये का इंश्योरेंस भी शामिल हैं इन सभी को मिलाकर ऑनरोड कीमत 50975 रुपये तक हो जाती है। लेकिन लोग इसे 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि बैंक के ऑफर के तरत इसको सिर्फ 9 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर इसको खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल तक 2467 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा। बैंक के द्वारा दिए गए लोन पर आपको 10 फीसदी का ब्याज दर लगेगा जो कि एक साथ पैसे खर्च करने से अच्छा ही है। बैंक के द्वारा लिए गए लोन का खर्च हर महीने 24 रुपये आता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।