पाकिस्तान में 66 लाख में बिकती है Maruti Brezza, Alto की कीमत तो Scorpio से भी ज्यादा

car-price-in-pakistan

भारतीय कार कंपनियों का जलवा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में भारत की ये कारे इतनी ज्यादा पसंद है की लोग वहां तीन गुना से भी ज्यादा कीमत देकर गाड़ी को अपना बना रहे है। चलिए आपको बताते है की सबसे ज्यादा किस कंपनी की कार पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकती है। लेकिन उससे पहले कुछ ऐसी बातें जान लीजिए जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

दूसरे नाम के साथ बिकती है कारें

भारतीय कारों को पाकिस्तान में दूसरे नामों से बेचा जाता है। जिन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है वो है Maruti Celerio जिसको Maruti Cultus के नाम से जाना जाता है। Omni जिसको Suzuki Bolan के नाम से जाना जाता है। Maruti Brezza जिसको Vitara The Game Changer के नाम से जाना जाता है। वहीं दूसरी तरफ Mahindra और Tata का भी जलवा कम नहीं है।

इन कंपनियों के Scorpio N और Tata Safari को लोग काफी पसंद करते है। लेकिन अगर आप इनकी कीमत जान लेगे तो आपके पैरो के नीचे से जमीन निकल जाएगी। कीमत जानने के बाद आप बस यहीं कहेगें की जय हो भारत की।

ये भी पढ़े: जून में Maruti की कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर, किसी पर 50 तो किसी पर 80 हजार तक की छूट

1.) Maruti Celerio
पाकिस्तान में Celerio को Suzuki Cultus के नाम से बेचा जाता है। भारत में इसकी कीमत 5 लाख से शुरू होती है और 7 लाख तक जाती है। लेकिन पाकिस्तान में इसकी कीमत 19 लाख रुपय (Pakistani Currency) है।

2.) Maruti Brezza
पाकिस्तान में इस कार को Vitara the game changer के नाम से जाना जाता है। भारत में इसकी कीमत 8 लाख से शुरू होती है और 14 लाख तक जाती है। लेकिन पाकिस्तान में इसकी कीमत 66 लाख रुपय (Pakistani Currency) है।

3.) Mahindra Scorpio N
पाकिस्तान में भी इस एसयूवी का नाम Scorpio N ही है। लेकिन वहां इसकी कीमत 80 लाख रूपय है। जबकी भारत में इसकी कीमत 20 लाख के आसपास है।

4.) Maruti Alto
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी Alto खुब बिकती है। लेकिन भारत में जहां इसकी कीमत 3.50 लाख में मिल जाती है। तो वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 14 लाख रूपय से शुरू होती है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।