Used Maruti Baleno: हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे पॉपुलर कार में से एक है। बीते साल इसी के फेसलिफ्ट वेरियंट को मार्केट में पेश किया गया था। इस कार के फेस्लिफ्ट वेरियंट के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में काफी तेजी भी देखने को मिली है। यह महीनों के हिसाब से टॉप सेलिंग कार रह चुकी है। इसके मौजूदा मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। जिसके बाद इसकी सेलिंग में काफी इजाफा हुआ है।
जबकि इसके पुराने मॉडल की सेलिंग भी काफी अच्छी होती थी। उनकी लोगों के बीच में काफी डिमांड है। ऐसे में अगर आप पुराने मॉडल की मारुति बलेनो खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से मारुति बलेनों की कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि सेलिंग के लिए पेश है। इस कार को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की साइट पर लिस्ट किया गया है।
पहला नंबर
पहले नंबर के तौर पर Maruti Baleno का 1.3 ZETA वेरिंयट का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये तय की गई है। यह कार सेलिंग के लिए मुरादाबाद में है। यह कार डीजल इंजन कार है। जो कि कुल 123596 किमी तक चल चुकी है। यह कार अपने सेकेंड ओनर के पास है।
दूसरा ऑफर
दूसरे ऑफर के तौर पर Maruti Baleno 1.2 SIGMA का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसकी बिक्री के लिए कीमत 4.35 लाख रुपये तय की गई है।यह कोलकाता लोकेशन पर मौजूद है। यह पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा कुल 23859 किमी तक चल चुकी है।
तीसरा ऑफर
तीसरे ऑफर के तौर पर Maruti Baleno 1.3 DELTA का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 4.65 लाख रुपये तय की गई है। ये पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा 199085 किमी तक चल चुकी है।
चौथा ऑफर
वहीं चौथे मॉडल के रुप में Maruti Baleno 1.3 ZETA का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की बिक्री के लिए 4.75 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इस डीजन इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा 75723 किमी तक चलाया गया है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी