मात्र 4 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno, खरीदने का सबसे अच्छा मौका!

Used Maruti Baleno

Used Maruti Baleno: हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे पॉपुलर कार में से एक है। बीते साल इसी के फेसलिफ्ट वेरियंट को मार्केट में पेश किया गया था। इस कार के फेस्लिफ्ट वेरियंट के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में काफी तेजी भी देखने को मिली है। यह महीनों के हिसाब से टॉप सेलिंग कार रह चुकी है। इसके मौजूदा मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। जिसके बाद इसकी सेलिंग में काफी इजाफा हुआ है।

जबकि इसके पुराने मॉडल की सेलिंग भी काफी अच्छी होती थी। उनकी लोगों के बीच में काफी डिमांड है। ऐसे में अगर आप पुराने मॉडल की मारुति बलेनो खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से मारुति बलेनों की कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि सेलिंग के लिए पेश है। इस कार को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की साइट पर लिस्ट किया गया है।

पहला नंबर

पहले नंबर के तौर पर Maruti Baleno का 1.3 ZETA वेरिंयट का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये तय की गई है। यह कार सेलिंग के लिए मुरादाबाद में है। यह कार डीजल इंजन कार है। जो कि कुल 123596 किमी तक चल चुकी है। यह कार अपने सेकेंड ओनर के पास है।

दूसरा ऑफर

दूसरे ऑफर के तौर पर Maruti Baleno 1.2 SIGMA का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसकी बिक्री के लिए कीमत 4.35 लाख रुपये तय की गई है।यह कोलकाता लोकेशन पर मौजूद है। यह पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा कुल 23859 किमी तक चल चुकी है।

तीसरा ऑफर

तीसरे ऑफर के तौर पर Maruti Baleno 1.3 DELTA का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 4.65 लाख रुपये तय की गई है। ये पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा 199085 किमी तक चल चुकी है।

चौथा ऑफर

वहीं चौथे मॉडल के रुप में Maruti Baleno 1.3 ZETA का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की बिक्री के लिए 4.75 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इस डीजन इंजन कार फर्स्ट ओनर के द्वारा 75723 किमी तक चलाया गया है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।