अबतक की सबसे बड़ी सेंध, लीक हुए भारत की सबसे बेहतरीन 5 बाइक्स के नाम! कल…

Bikes

बाइक मार्केट में भारत की अपनी कंपनियों का दबदबा है, चाहे हो बजाज हो ये फिर हीरो इन सभी की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अबतक काफी बेहतर माने गए हैं, आइये विस्तार से एक नजर डालतें हैं इन बाइक्स पर

125 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस समय देश में काफी विकास कर रही हैं। जनवरी 2023 में भी कई नए खरीदारों ने इन मोटरसाइकिलों को खरीदा। भारत में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर या 125cc बाइक देखें। पिछले महीने यह बिक्री के मामले में सभी में अव्वल रहा। होंडा ने इस साल की शुरुआत में इस बाइक के 99,878 यूनिट बेचे थे। हालांकि, जनवरी 2022 के महीने में इस दोपहिया वाहन की 1,05,159 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट है। Honda Sign की कीमत कोलकाता के बाजार में 79,738 रुपये एक्स-शोरूम है। इसके दो वेरिएंट हैं ड्रम और डिस्क। मोटरसाइकिल 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है

Hero Glamour

सूची में एक और हीरो हीरो की मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर है। कम्यूटर दोपहिया बाजार में बहुत लोकप्रिय है। कंपनी ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 9,766 यूनिट बेचीं। हालांकि पिछले साल जनवरी के मुकाबले बिक्री में काफी कमी आई है। जनवरी 2022 तक 24,473 हीरो ग्लैमर की बिक्री हो चुकी थी। हीरो ग्लैमर की कीमत 79,362 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Super Splendor

स्प्लेंडर की बिक्री जनवरी 2022 की तुलना में बढ़ी है। इस साल बाइक की चाबियां 15,958 नए ग्राहकों तक पहुंचीं, जबकि उस साल 13,503 यूनिट बेची गईं। इसके हल्के वजन और बेहद कम रखरखाव के कारण कई लोग इस मोटरसाइकिल की सवारी करने में सहज महसूस करते हैं। हीरो स्प्लेंडर का माइलेज 60 किमी है। बाइक की कीमत 80,262 रुपये एक्स-शोरूम है।

Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar NS 125 और Pulsar 125 जनवरी में सबसे ज्यादा बिके। बजाज ने दो मोटरसाइकिलों की 49,527 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल जनवरी की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने उस साल 44,181 यूनिट्स की बिक्री की। Bajaj Pulsar NS125 और Pulsar 125 बाइक्स की वर्तमान में एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 1,04,371 रुपये और 89,254 रुपये हैं।

ये भी पढ़ें:इस स्कूटर ने अकेले ही Hero-Bajaj की कर दी छुट्टी! धड़ल्ले से हो रही बिक्री

TVS Raider

TVS मोटर्स द्वारा Starboy TVS राइडर। कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर। TVS ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 27,233 यूनिट बेचीं। जो पिछले साल के मुकाबले 140 फीसदी ज्यादा है। स्पोर्ट्स बाइक स्टाइल वाली टीवीएस राइडर 67 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। मोटरसाइकिल की कीमत 99,990 रुपये एक्स-शोरूम है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।