Maruti Alto 800 CNG Finance: देश में मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग कार कंपनी में से एक है। जिसमें मारुति ऑल्टों ऑप्शन के तौर पर है। और इसका सबसे कम कीमत वाला मॉडल ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शन एस-सीएनजी (Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG) है। ये काफी बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली 5 सीटर फैमली हैचबैक है इसका माइलेज 31.59किमी प्रति किग्रा है। इसमें कंपनी ने 796सीसी का इंजन दिया है। जो कि 47.33bhp तक की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसके इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
अगर आप इस समय सस्ती CNG कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति ऑल्टो 800 CNG आपके लिए अच्छे विकल्प के रूप में है। इस कार को आप सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैैं इसके बाद से आपको कितना लोन मिलेगा। आप 5 सालों के लिए लोन ले सकते हैं और तय की गई समयावधि और ब्याज दर पर कुछ हजार रुपये की EMI पर चुका सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Car के रंग से पता चल जाता है कितने स्मार्ट हैं आप, स्टडी में हुआ दावा
Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG का फाइनेंस प्लान
Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG की कीमत कंपनी के द्वारा 5.13 लाख रुपये तय की गई है, वहीं ऑनरोड पर इसकी कीमत 5,66,404 रुपये तक हो जाती है। अगर आप Alto 800 LXI Opt S-CNG के एक लाख रुपये में डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 4,66,404 रुपये का लोन मिल जाता है।
ये भी पढ़ें:- Maruti की इन कारों पर लोग आंख मूदकर करते है भरोसा, मिलता है लग्जरी गाड़ी का मजा
इसके बाद कंपनी के द्वारा तय की गई समयावधि 5 साल के लिए 9 फीसदी की दर से लोन का भुगतान करना होगा। इसमें आपको हर महीने 9,682 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस कार पर आपको करीब 1.15 लाख रुपये का ब्याज लग जाता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी