Mahindra Thar समेत इन 10 कारें मिल रही सस्ते में, खरीदने पर 2.5 लाख तक का होगा फायदा…

Thar

Top Discount Offers On Cars: नए साल 2023 की शुरुआत में कई कार निर्माताओं के द्वारा अपनी कारों पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिसमें टाटा, महिंद्रा और जीप ने साल की शुरुआत कुछ इस कदर की है। बता दें कारों पर करीब 2.5 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जबकि यह ध्यान रखे कि छूट शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। यह ऑफर फरवरी तक के लिए ही वैध है। तो ऐस में सबसे अधिक ऑफर देने वाली 10 कारों की लिस्ट के बारे में जानते हैं। जिसमें महिंद्रा थार भी है।

जीप मेरिडियन पर सबसे अधिक छूट

बता दें कि दिल्ली में कुछ डीलरशिप मेरिडियन पर 2.5 लाख रुपये तक का ऑफर्स दिया जा रहा है। इसके साथ ही कम्पास पर 1.7 लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें कि मेडिरियन देश के मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनरस स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिगुआन मुकाबला करती है।

टाटा सफारी पर काफी बड़ा ऑफर

टाटा सफारी SUV पर दिल्ली NCR में कुछ डीलर 1.25 लाख रुपये तक के लाभ ऑफर किए जा रहे हैं बता दें कि हाल ही में Tata Motors ने Nexon, Harrier और Safari के नए रेड डार्क एडीशन को पेश किए हैं। जिनमें नए फीचर्स, ADAS फीचर्स और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम आदि ऑफर किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:Nexon Red Dark Edition: टाटा मोटर्स की डार्क एडीशन कार करेगी धमाल, इन कंपनियों की होगी छुट्टी…!

सबसे अधिक डिस्काउंट ऑफर करने वाली कारें

Jeep Meridian- 2.5 लाख रुपये
Jeep Compass- 1.7 लाख रुपये
Tata Harrier- 1.2 लाख रुपये
Tata Safari- 1.25 लाख रुपये
Honda City- 70,000 से 1 लाख रुपये
Hyundai Verna- 1 लाख रुपये
Hyundai Alcazar- 1.2 लाख रुपये
Kia Seltos- 1.07 लाख रुपये
Skoda Kushaq, VW Taigun- 1.25 लाख रुपये
Mahindra Thar- 1 लाख रुपये

Latests posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।