हर महीने Mahindra & Mahindra की सेल्स लिस्ट में टॉप पर बनी रही Mahindra Scorpio ने हमेशा ही अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान किया है। इस कार से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं, जो आपको भी चौंका सकते हैं। दरअसल, आज महिंद्रा कंपनी की बिग डैडी कही जाने वाली Mahindra Scorpio के 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा हो चूका है, इन आंकड़ों में स्कार्पियो के सभी मॉडल्स शामिल हैं। जिसमें मौजूदा वक़्त की scorpio N और scorpio classic का नाम भी आता है।
Mahindra Scorpio शुरू से ही सभी को पसंद आती रही है और इसी का नतीजा है की कंपनी के पास इस मॉडल के 1.17 लाख आर्डर पेंडिंग में हैं। सीधे शब्दों में कहें तो अभी 1.17 लाख कस्टमर ऐसे हैं, जिन्होंने कार को बुक तो कर दिया है लेकिन उन्हें इसकी डिलीवरी नहीं मिली है। पिछले साल जून में ही कंपनी ने scorpio N को लॉन्च किया था और इसे लेकर भी भारतीय कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
वित्त वर्ष 2023 के लिए, scorpio और scorpio N की बिक्री 99 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ कुल 76,935 यूनिट्स तक पहुंच गई। फाइनेंसियल ईयर 2024 के पहले दो महीनों में, बिक्री 18,835 यूनिट्स तक पहुंच गई है, जबकि मई 2023 में बिक्री में वार्षिक आधार पर 114.31% की वृद्धि देखने को मिली है। अगर आपको याद न हो तो बता दें की जब Mahindra Scorpio N की बुकिंग शुरू की गई थी, तो महज 30 मिनट में ही 1 लाख यूनिट्स के आर्डर मिले थे, जोकि अपने आप में बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें: Electric scooters की सेल में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें कैसे असर दिखा रहा है FAME II सब्सिड
Mahindra Scorpio classic की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.81 लाख रुपये तक जाती है, वहीं Scorpio N की कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.52 लाख रुपये तक जाती है। टॉप मॉडल स्कार्पियो एन को ग्लोबल कार टेस्ट में 5 स्टार रैंकिंग दी गई है, मार्केट ने इसके कुल पांच वैरिएंट्स Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L उपलब्ध हैं। कार में दिया जाने वाला 2.0litre पेट्रोल इंजन 200hp की पावर जेनेरेट करता है, वहीं 2.2litre डीजल इंजन में 172.4hp की पावर देने की क्षमता है। इसके अलावा मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुनने का विकल्प भी उपलब्ध है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी